Viral Video: टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पर कंटेस्टेंट्स की मस्ती देखते ही बनती है. इस शो के कंटेस्टेंट्स आए दिन अपने अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में इस शो से जुड़ी एक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर फैंस भी चौंक गए और हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक में देसी स्वैग साफ देखने को मिल रहा है.
निया शर्मा ने बोल्ड लुक में दिखाया देसी अंदाज
दरअसल, हम बात कर रहे हैं निया शर्मा की जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chefs 2) के सेट पर भैंस का दूध निकालती नजर आ रही हैं वो भी अपने खास ग्लैमर अंदाज में. निया ने जो वीडियोज शेयर किए हैं, उसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस साड़ी के साथ ब्रालेट पहने काफी बोल्ड दिख रही हैं. वहीं जहां एक तरफ वीडियो में निया का बोल्ड लुक चर्चा में है, तो वहीं दूसरी ओर वह इस ग्लैमरस लुक में भैंस का दूध निकालती नजर आ रही हैं. फैंस को निया का यह देसी अंदाज खूब भा रहा है.
भारती ने पिया थन से दूध
वहीं निया के इस फनी एक्ट का हिस्सा कॉमेडियन भारती सिंह भी बनीं. उन्होंने इस मौके पर भैंस के थन से सीधा दूध चखकर बताया कि वो अभी भी अपने गांव पंजाब से जुड़ी हैं और देसी चीजों का टेस्ट बखूबी पहचानती हैं. वहीं इनके उनके इस क्यूट अंदाज ने भी सबका दिल जीत लिया. वहीं इनके अलावा अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक और रीम शेख जैसे सितारे भी भैंस का दुध निकालते नजर आते हैं. बता दें कि 'लाफ्टर शेफ्स 2' शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं. इस शो में शेफ हरपाल सिंह शोखी जज बने हुए हैं. ये शो दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है.
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ हॉस्पिटल के बेड पर इस हालत में आईं नजर, लिवर ट्यूमर से जूझ रहीं एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल