कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट के साथ शादी के एक साल होने पर शेयर किया रोमांटिक पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने शादी के एक साल पूरे होने पर अपने पति, पुलकित सम्राट के साथ एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने शादी के एक साल पूरे होने पर अपने पति, पुलकित सम्राट के साथ एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
snsnsn snm s

Image Credit: Social Media

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat First Anniversary: बॉलीवुड के रोमांटिक कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की कहानी किसी फिल्म के गाने जैसे ही लोकप्रिय है, जिसमें दोनों फिल्म के सेट पर पहली बार मिलें और एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनो, पिछले साल 15 मार्च 2024 को शादी के अटूट बंधन में बंध गए थे जिसे आज 1 साल हो गया है, इसी खुशी के अवसर पर कृति ने एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो पोस्ट शेयर किया है.

Advertisment

कृति खरबंदा का इंस्टाग्राम पोस्ट 

हाल ही में, कृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा 'हमारी शादी बहुत भावुक थी, लेकिन उसके बाद से जिंदगी किसी पार्टी से कम नहीं रही! हमें पहला जन्मदिन मुबारक!' कृति के वीडियो पोस्ट में दोनों के शादी के जश्न की खूबसूरत तस्वीरों का ढेर सारा कलेक्शन था. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद, सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इक्बाल ने कमेंट सेक्शन में इस जोड़े को बधाई दी, उन्होंने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी' इसके साथ ही अभिनेत्री एलनाज नोरौजी ने भी दिल वाला इमोटिकॉन पोस्ट करके दोनों को अपनी शुभकामनाएं दी.

कृति और पुलकित की लार्जर दैन लाइफ वेडिंग सेरेमनी 

कृति और पुलकित की शादी हरियाणा के मानेसर शहर में हुई थी, अपने यादगार दिन के लिए कृति ने गुलाबी रंग के सीक्विन वाला लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी, जबकि पुलकित ने मिंट ग्रीन रंग की शेरवानी पहनी थी, जो उनकी दुल्हन की पोशाक के साथ पूरी तरह से मेल खा रही थी, उनकी शादी एक भव्य समारोह था, जिसे परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया गया था.

कृति और पुलकित के बारे में 

कृति और पुलकित की पहली मुलाकात 2018 की फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के सेट पर हुई थी, उन्होंने 2019 में डेटिंग शुरू की जिसके बाद उनका प्यार तब और बढ़ गया जब दोनों 'पागलपंती' की शूटिंग कर रहे थे. कृति को आखिरी बार 2021 की फिल्म '14 फेरे' में विक्रांत मैसी के साथ देखा गया था, इसके अलावा उन्होनें 'तैश', 'हाउसफुल 4', 'यमला पगला दीवाना: फिर से' और राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' में अहम भूमिका निभाई थीं. 

कृति जल्द ही नेटफ्लिक्स की आने वाली सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे भाग में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ राणा दग्गुबती, वेंकटेश दग्गुबती, सुरवीन चावला, और अर्जुन रामपाल भी मुख्य रोल्स में नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ पुलकित 'ग्लोरी' नाम की वेब-सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ दिव्येंदु और सुविन्दर विक्की भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: 

Bollywood News bollywood Kriti Kharbanda Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Wedding kriti kharbanda husband Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda wedding bollywood news hindi Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda actress kriti kharbanda kriti kharbanda and pulkit samrat Kriti Kharbanda Engagement kriti kharbanda instagram Bollywood News Today bollywood news latest Bollywood News in Hindi Bollywood Kriti Kharbanda Films
      
Advertisment