'धर्म परिवर्तन नहीं करूंगी', ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बयान

टीवी के बड़े स्टार एजाज खान और पवित्रा पुनिया का साल 2023 में ब्रेकअप हो गया था. दोनों ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. जिसके बाग दोनों अलग हो गए थे. हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की असली वजह सामने आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एजाज खान और पवित्रा पुनिया

एजाज खान और पवित्रा पुनिया

बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट के प्यार की कहानी शुरू हुई. कुछ की कहानी मुकम्मल हुई, तो कुछ की अधूरी रह गई. इन्हीं में से एक पवित्रा पुनिया और एजाज खान है. दोनों पिछले कुछ टाइम से लगातार चर्चा में हैं. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 14 में शुरू हुई थी. उन्होंने साल 2022 में सगाई भी कर ली थी, जिसकी तस्वीरें इस कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी. हालांकि, साल 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबर आई, जिसने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया.

Advertisment

 मैं अपना धर्म परिवर्तन नहीं करूंगी

एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने एजाज खान से ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस से ये भी पूछा गया कि क्या धर्म को लेकर एजाज और उनका रिश्ता टूट गया? पवित्रा ने इन सभी खबरों को झूठा बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'असल में मेरा परिवार खुश था. उन्हें लगता था कि इस इंडस्ट्री में जात-पात का कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मैंने रिश्ते की शुरुआत में ही एजाज से साफ कहा था कि मैं अपना धर्म परिवर्तन नहीं करूंगी. एक्ट्रेस के इस बयान के बाद ही ऐसी खबरें उड़ने लगीं कि पवित्रा ने एजाज से ब्रेकअप इसलिए किया क्योंकि वो धर्म बदलने को लेकर प्रेशर डाल रहे थे.'

उसके साथ मत रहो

पवित्रा ने आगे कहा- 'हमने काफी कोशिश की. मैं ये बात सभी महिलाओं से कहती हूं. इसमें कोई संदेह नहीं कि एक महिला का विनम्र होना लोगों को अट्रैक्ट करता है. एक महिला का नाजुक होना महिलाओं की विशेषता मानी जाती है. इसे मैं समझती हूं. लेकिन जब कोई महिला चुपचाप बैठी हो, तो आप उसके पास सावधानी से जाएंगे क्योंकि वह आपसे धीरे से बात कर रही है. मैं हर महिला से यही कहती हूं, अगर कोई पुरुष आपको दबाता रहता है, तो वो आत्ममुग्ध है. उसके साथ मत रहो. हमारे मामले में, ये एक ऐसे टर्न पर पहुंच गया था जहां हमने बहुत कोशिश की, लेकिन यह काम नहीं किया.'

वो बहुत खुश थे

अब इन खबरों के लेकर एजाज खान के प्रवक्ता ने चुप्पी तोड़ी है. एजाज के प्रवक्ता ने कहा- 'एक्टर के पिता को लगातार उनके दोस्तों के फोन आ रहे हैं जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या उनके बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड से इस्लाम अपनाने के लिए कहा था. इन सभी सवालों से वो काफी दुखी हैं. जब उन्हें एजाज ने अपने और परित्रा के रिश्ते के बारे में बताया था तो वो बहुत खुश थे.'

दोनों के बीच नहीं आया धर्म

प्रवक्ता ने कहा कि 'उन दोनों के बीच में कभी भी धर्म नहीं आया. इसे बिना किसी बात के घसीटा जा रहा है.उनका रिश्ता तो पहले ही खत्म हो चुका है. पवित्रा की बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, ताकि एजाज को बुरा दिखाया जा सके. पवित्रा ने इंटरव्यू में धर्म परिवर्तन की बातों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन अब लोग केवल धर्म वाला हिस्सा ही देख रहे हैं और बाकी चीजों को नहीं देख रहे.'

ये भी पढ़ें- मैटरनिटी फोटोशूट के बहाने पार की हदें, कराया ऐसा बोल्ड फोटोशूट जिसे देख लोग हुए शर्मिंदा

 

Religion Pavitra Punia eijaz khan love story islam Eijaz Khan Pavitra Punia breakup
      
Advertisment