जंगली जानवरों को मारकर खाती हैं ये एक्ट्रेस, NGO ने लगाए ये आरोप

Actress Eat Meat Of Wild Animals: फेमस एक्ट्रेस पर ये आरोप लगे हैं कि वो जंगली जानवरों को खाती हैं. वहीं अब उनके खिलाफ वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

Actress Eat Meat Of Wild Animals: फेमस एक्ट्रेस पर ये आरोप लगे हैं कि वो जंगली जानवरों को खाती हैं. वहीं अब उनके खिलाफ वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
actress chhaya kadam was accused of eating meat of wild animals investigation started

Actress Eat Meat Of Wild Animals: बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस मुश्किलों में आ गईं हैं. जी हां, उनपर जंगली जानवरों को मारकर खाने के आरोप अलगे हैं. जिसके बाद अब एक्ट्रेस के खिलाफ वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये एक्ट्रेस कौन हैं?

Advertisment

ये है वो एक्ट्रेस

दरअसल, 'लापता लेडीज' में मंजू मई का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस छाया कदम अब मुश्किलों में फंस गई हैं. उन्हें लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जांच शुरू कर दी गई है. एक पुराने इंटरव्यू के चलते उन पर जंगली जानवरों के मांस का सेवन करने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे ये मामला अब सुर्खियों में आ गया है.

मुश्किलों में फांसी एक्ट्रेस 

आपको बता दें कि एक एनजीओ ने छाया कदम के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए ये आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने खुले तौर पर स्वीकार किया था कि उन्होंने जंगली जानवरों का मास खाया है. इनमें छोटा कस्तूरी हिरण, खरगोश, साही, मॉनिटर लिजर्ड और जंगली सूअर जैसे जानवर शामिल हैं. ये सभी जानवर भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत संरक्षित हैं और इनका शिकार या सेवन कानूनन अपराध है.

मामले की हो रही जांच 

बता दें, इस खुलासे के बाद ठाणे के वन अधिकारीयों को एक औपचारिक शिकायत सौंपी गई, जिसके बाद विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. अधिकारीयों ने एक विशेष टीम गठित की है जो ना सिर्फ छाया कदम से पूछताछ करेगी, बल्कि ये भी जांच करेगी कि ये मांस उन्हें किसने और कैसे उपलब्ध कराया. इसके अलावा, अवैध शिकार में शामिल किसी भी शिकारी की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर वन अधिकारी राकेश भोइर ने जानकारी दी कि चाय कदम से फोन पर बात हुई है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो फ़िलहाल काम के सिलसिले में शहर से बाहर हैं और कुछ दिनों में लौटकर जांच में सहयोग करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने वकीलों से परामर्श कर रही हैं और विधिक प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ेंगी.

ये भी पढ़ें: 100 साल पुराने घर को कंगना रनौत ने बनाया महल, यहां देखिए एक्ट्रेस के MP बंगले की झलक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Chhaya Kadam Actress Eat Meat Of Wild Animals chhaya kadam wildlife meat
      
Advertisment