‘जिंदा जलाने की दी धमकी’, इस एक्ट्रेस की जान पर मंडराया खतरा

This Actress Gets Death Threats: इस एक्ट्रेस को काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं धमकियों से तंग आकर अब उन्होंने कानून से मदद लेने का फैसला लिया है.

This Actress Gets Death Threats: इस एक्ट्रेस को काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं धमकियों से तंग आकर अब उन्होंने कानून से मदद लेने का फैसला लिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
actress angel rai Threats to kill and vulgar messages sent by unkown person filled fir..

Image Source Social Media

This Actress Gets Death Threats: हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजेल राय चर्चा में आ गई हैं. जी हां, मुंबई के बांगुरनगर इलाके में रहने वाली एंजेल इस समय मुश्किल में हैं. उन्होंने ये दावा किया है कि उनकी जान खतरे में है. एंजेल ने बताया है कि कुछ समय से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं इन धमकियों से तंग आकर अब उन्होंने कानून से मदद ली है और एंजेल ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Advertisment

एक्ट्रेस ने की ये शिकायत

बता दें कि एंजेल राय ने बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस के बयान पर अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एंजेल ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें कई दिनों से एक अनजान व्यक्ति से मारने की धमकी से भरा ईमेल भेज रहा है. साथ ही उन्हें अश्लील मैसेज भी भेज रहा है.

एंजल ने ये भी दावा किया कि धमकी देने वाला शख्स उन्हें जिंदा जलाने और काटने की धमकियां दे रहा है. वो पिछले कुछ समय से उन्हें धमकी दे रहा है, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से, उस शख्स की धमकियां और तेज हो गई हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एंजेल ने कहा कि वो लगातार जान से मारने की धमकी पाकर बहुत ज्यादा घबरा गईं, जिसके बाद उन्होंने बिना कुछ सोचे तुरंत पुलिस से कॉन्टैक्ट किया. वही पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 75,78, 79,351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच में भी जुट गई है.

ये भी पढ़ें: 'Superboys Of Malegaon' पर Ananya Panday का रिएक्शन, बोलीं- सीटियां, ताली और हंसी सब कुछ था

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Angel Rai Angel Rai video Angel Rai News Angel Rai Threats To kill
      
Advertisment