/newsnation/media/media_files/2025/03/23/Joy14dl7sUAVd0T1itlo.jpg)
Image Source Social Media
This Actress Gets Death Threats: हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजेल राय चर्चा में आ गई हैं. जी हां, मुंबई के बांगुरनगर इलाके में रहने वाली एंजेल इस समय मुश्किल में हैं. उन्होंने ये दावा किया है कि उनकी जान खतरे में है. एंजेल ने बताया है कि कुछ समय से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं इन धमकियों से तंग आकर अब उन्होंने कानून से मदद ली है और एंजेल ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
एक्ट्रेस ने की ये शिकायत
बता दें कि एंजेल राय ने बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस के बयान पर अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एंजेल ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें कई दिनों से एक अनजान व्यक्ति से मारने की धमकी से भरा ईमेल भेज रहा है. साथ ही उन्हें अश्लील मैसेज भी भेज रहा है.
एंजल ने ये भी दावा किया कि धमकी देने वाला शख्स उन्हें जिंदा जलाने और काटने की धमकियां दे रहा है. वो पिछले कुछ समय से उन्हें धमकी दे रहा है, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से, उस शख्स की धमकियां और तेज हो गई हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एंजेल ने कहा कि वो लगातार जान से मारने की धमकी पाकर बहुत ज्यादा घबरा गईं, जिसके बाद उन्होंने बिना कुछ सोचे तुरंत पुलिस से कॉन्टैक्ट किया. वही पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 75,78, 79,351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच में भी जुट गई है.
ये भी पढ़ें: 'Superboys Of Malegaon' पर Ananya Panday का रिएक्शन, बोलीं- सीटियां, ताली और हंसी सब कुछ था