ये बैंक युवाओं के सपनों को देगी पंख, इस एक्‍टर ने यंग टैलेंट को बढ़ावा देने का निकाला अनोखा तरीका

Super Human Bank of Talent: आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यंगस्टर्स की अड़चनों को कम करने के लिए खोली गई है. इस बैंक में आप घर बैठे ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जानिए डिटेल में पूरी जानकारी.

Super Human Bank of Talent: आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यंगस्टर्स की अड़चनों को कम करने के लिए खोली गई है. इस बैंक में आप घर बैठे ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जानिए डिटेल में पूरी जानकारी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-28T190601.491

एक्‍टर ने बनाया अनोखा बैंक

Super Human Bank of Talent: आज के समय में पैसा है तो सब है और इसे कमाने के लिए हर इंसान कोई न कोई काम कर रहा है. लोग परमानेंट जाॅब्स के साथ-साथ फ्रीलांसर का काम करके भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है, जो नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके इस काम को आसान बनाने की तरकीब लेकर आए है, जिससे आपकी ये समस्या चुटकी में हल हो जाएगी. आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यंगस्टर्स की अड़चनों को कम करने के लिए खोली गई है. जानिए डिटेल में पूरी जानकारी.  

Advertisment

क्या है बैंक का नाम?

हम जिस बैंक कि बात कर रहे हैं उसका नाम Super Human Bank of Talent. लेकिन इस बैंक का उद्देश्य पैसे या रुपये लेना-देना नहीं है. इसकी एक अलग विशेषता है. इस बैंक को खोलने का उद्देशय यंगस्टर्स की अड़चनों को कम करना है. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां यंग टैलेंट को मंच दिया जाता है. दरअसल, कई ऐसे यंग टैलेंटेड लोग हैं, जो कई वजहों से अपने पैशन को फॉलो नहीं कर पाते हैं. कोई अच्छा डांसर है, तो उसे मजबूरन कॉल सेंटर में काम करना पड़ा रहा है. वहीं कोई अच्छा एक्टर है तो उसे सेल्स का काम करना पड़ रहा है. ऐसे में ये  बैंक इनके टैलेंट को दिखाने के लिए खोली गई है. 

बैंक देगी आपके सपनों को पंख

इस बैंक को अभिनेता खान जहांगीर खान ने खोला है. खान जहांगीर 'पान सिंह तोमर' और 'गंगूबाई' 'राजनीति', 'अपहरण, 'ब तक छप्पन 2', 'आशिकी', 'सड़क' , 'प्रहार' और 'आश्रम' में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. जहांगीर द्वारा खोले गए Super Human Bank of Talent, बैंक एक मंच है, जो एक कनेक्शन जोड़ेगा. इस बैंक में ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. अपना प्रोफाइल बनाइये. आपकी प्रोफाइल जहां भी फिट बैठेगी, आपको वहां से कनेक्ट किया जाएगा और आपके पैशन को फॉलो करने की जर्नी में आपकी मदद की जाएगी. काम आपको ही करना है, ये बैंक सिर्फ एक जरिया है आपके सपनों को पंख देने का. बैंक की अधिक जानकारी आप खान जहांगीर से सोशल मीडिया से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान खान का ये डायलॉग सुनकर ठनकेगा लॉरेंस का माथा, 'सिकंदर' के टीजर ने आते ही मचा दी धूम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi latest bollywood news actor khan jahangir khan actor khan jahangir khan bank Super Human Bank of Talent
      
Advertisment