/newsnation/media/media_files/2025/09/11/actor-annu-kapoor-great-grandfather-fought-for-independence-was-hanged-had-to-make-a-living-by-selling-tea-and-churan-2025-09-11-13-07-35.jpg)
actor annu kapoor great grandfather fought for independence was hanged had to make a living by selling tea and churan Photograph: (instagram)
This actor's Great Grandfather Fought For Independence: आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह एक समय पर सबसे दमदार एक्टर्स में गिना जाता था. इस एक्टर ने नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं. इस स्टार को अपने दौर में करियर और पर्सनल लाइफ दोनों में ही बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. इस एक्टर को गरीबी के कारण चाय और लॉटरी बेचकर अपना गुजारा करना पड़ा था. इस एक्टर ने अपनी मेहनत से ना केवल परिवार की गरीबी दूर की, बल्कि ऐशो-आराम की जिंदगी भी जी. इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले इस एक्टर का नाम अनिल कपूर था, लेकिन उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें अन्नू कपूर नाम मिला.
ब्रिटिश सेना में डॉक्टर थे अन्नू कपूर के दादा
एक्टर अन्नू कपूर के दादा कृपा राम कपूर ब्रिटिश सेना में डॉक्टर हुआ करते थे. वहीं, उनके परदादा लाला गंगा राम एक क्रांतिकारी थे. उनके परदादा को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में फांसी दे दी गई थी. एक समय था, जब अन्नू कपूर का परिवार खूब गरीबी झेल रहा था. उनका परिवार बहुत ही गरीब था. अन्नू कपूर ने गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई ही छोड़ दी थी. उनकी मां टीचर थी, लेकिन उनकी सैलरी केवल 40 रुपये थी. एक्टर ने अपने पिता के कहने पर ही एक थिएटर कंपनी जॉइन कर ली थी.
गरीबी में चाय और चूरन बेचकर किया था गुजारा
अन्नू कपूर ने हाल ही में 'टीवी9 भारतवर्ष' को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने एक समय पर चाय भी बेची, पर कभी भी गरीबी का बखान नहीं किया. मुझे नहीं लगता कि गरीबी कोई गर्व की बात है. ये मेरी जिंदगी का सबसे दुख का विषय था. ये मेरी जिंदगी का एक हिस्सा थी, जिसका मैंने सामना किया." उन्होंने बताया कि गरीबी के दिनों में उन्होंने ऑटो चलाया. उन्होंने चूरन और लॉटरी भी बेचे.
दादी ने पिता को घर से निकाल दिया था
अन्नू कपूर ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उनके पिता जी ने 1961 में घर छोड़ दिया था. उनके पिता जी का एक थिएटर ग्रुप हुआ करता था. उन्होंने बताया कि समाज थिएटर और सिनेमा में काम करने वालों को उस दौर में बहुत ही खराब नजर से देखता था. जैसे ही उनकी दादी को पता चला कि वो थिएटर ग्रुप से जुड़े हुए हैं, तो उनकी दादी ने उनके पिता को घर से ही निकाल दिया.