Manoj Kumar को नम आंखों से दोनों बेटों ने दी अंतिम विदाई, हरिद्वार में प्रवाहित की गईं अस्थियां

Manoj Kumar Ashes are immersed in the Ganga: मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार की अस्थियों को हरिद्वार के हरकी पौड़ी में पूरे विधि विधान के साथ विसर्जित किया गया.

Manoj Kumar Ashes are immersed in the Ganga: मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार की अस्थियों को हरिद्वार के हरकी पौड़ी में पूरे विधि विधान के साथ विसर्जित किया गया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-12T182209.205

हरिद्वार में हुआ मनोज कुमार का अस्थि विसर्जन

Manoj Kumar Ashes are immersed in the Ganga: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 87 साल की उम्र में एक्टर ने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं एक्टर के निधन के बाद अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ की गई. उनकी अंतिम विदाई और अंतिम संस्कार की तस्वीरें-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं एक्टर के निधन के बाद अब हाल ही में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया.

Advertisment

परिवार ने नम आंखों से दी विदाई

12 अप्रैल की सुबह हरिद्वार में हर की पौड़ी स्थित ब्रह्म कुंड में उनके अवशेषों को विसर्जित किया गया. इस मौके पर उनके परिवार के करीबी सदस्य भी मौजूद थे. गंगा किनारे ब्रह्म कुंड में अस्थियों का विसर्जन पूरे वैदिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चार के बीच किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी ने पारिवारिक पुजारी के मार्गदर्शन में अपने पिता को नम आंखों से आखिरी विदाई दी. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार वालों के चेहरे पर मनोज कुमार को खोने का गम साफतौर पर नजर आ रहा है. 

कई देशभक्ति फिल्मों में किया काम

बता दें कि मनोज कुमार ने 1957 की फिल्म फैशन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने देशभक्ति विषयों पर बनीं कई फिल्मों में काम किया, जिसमें  "शहीद" (1965), "उपकार" (1967), "पूरब और पश्चिम" (1970), और "रोटी कपड़ा और मकान" (1974) जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. मनोज कुमार ने अपने करियर में ज्यादातर देशभक्ति पर बनी फिल्मों में ही काम किया है,  जिसके चलते उन्हें भारत में 'भारत कुमार' कहा जाने लगा था. 

ये भी पढ़ें- एसीपी प्रद्युमन की मौत पर बौखलाए फैंस से डरे मेकर्स? शिवाजी साटम को लेकर अब लिया ये बड़ा फैसला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Manoj Kumar Manoj Kumar Films Manoj Kumar Death Manoj Kumar funeral Manoj Kumar ashes immersed in ganga Manoj Kumar sons
      
Advertisment