Aadar Jain ने अपने 'टाइमपास' वाले कमेंट पर किया रियेक्ट, एक्स को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर आदर जैन ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ अपने चार साल के रिलेशनशिप को टाइमपास बता दिया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.

बॉलीवुड एक्टर आदर जैन ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ अपने चार साल के रिलेशनशिप को टाइमपास बता दिया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
sbsbbsnbs

Image Credit: Social Media

Aadar Jain On Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्टर आदर जैन ने हाल ही में एक्ट्रेस अलेखा आडवाणी के साथ धूमधाम से शादी की है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर जैसी तमाम हस्तियां शामिल थीं. आदर ने उसके बाद एक बातचीत में अपनी एक्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ अपने रिलेशनशिप को टाइमपास का नाम दे दिया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा खरी-खोटी सुनाई गयी थी. इस बात पर रियेक्ट करते हुए आदर ने पूरे मामले पर सफाई दी है.

'मेरी बातों को गलत समझा गया है' 

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आदर ने बताया कि लोगों ने उनकी बातों को गलत समझा और कहा कि ये सब झूठी कहानियां हैं, आदर ने कहा 'बहुत सारी झूठी कहानियाँ, गलत धारणाएँ हैं, लेकिन कोई तथ्य-जांचकर्ता नहीं है, दुर्भाग्य से ऐसा होता है कि जब लोग कहानियां बनाते हैं और कुछ खास बातें कहते हैं, तो उससे प्रभावित होने वाले लोग और कोई नहीं आपका परिवार होता हैं.

आदर ने आगे कहा 'इस सिचुएशन में, पहले दिन से ही बहुत सारी बातें लिखी गई हैं, सम्मान के कारण, हर कोई इसके बारे में चुप रहा है, फिर लोग अपनी मर्जी से कुछ भी कहने की आजादी लेने लग जाते हैं, ये आलेखा और उसके परिवार, मेरे और मेरे परिवार और तारा के परिवार के लिए अनुचित है क्योंकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.'

'इसके पीछे कोई भी सच्चाई नहीं है'

आदर ने आगे बात करते हुए कहा 'उन्होंने मेरी कही गई बातों को गलत समझा और उसमें से 10 सेकंड निकाल लिए और फिर लोगों ने इसके बारे में अपनी राय बना ली, लोगों ने इसे कुछ और बना दिया और किसी और की ओर इशारा किया, मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा अपने अतीत, अपने वर्तमान और अब अपने भविष्य का सम्मान करना सिखाया, इसलिए हम इसी तरह से पले-बढ़े हैं और हमारा कभी भी किसी के प्रति कोई इरादा नहीं था.' 

आदर ने आगे कहा 'जब मैं शादी करूंगा तो मैं किसी और के बारे में नहीं सोचूंगा, जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है.'

आदर और तारा के बारे में

आदर और तारा सुतारिया ने एक दूसरे को साल 2019 में डेट करना शुरू किया था, इसके बाद साल 2020 में तारा ने आदर के फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर अपना रिलेशनशिप रिवील कर दिया था, लेकिन साल 2023 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदर और तारा को कम्पेटिबिलिटी का इशू हुआ, जिसके कारण दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. 

ये भी पढ़ें: 

Bollywood News in Hindi Aadar Jain Tara Sutaria Entertainment Bollywood News Aadar Jain dating Aadar Jain Relationship Tara Sutaria Aadar jain Breakup Actress Tara Sutaria Tara Sutaria Aadar jain Current Bollywood News Bollywood news viral hindi bollywood news tara sutaria boyfriend tara sutaria actress Aadar Jain and Alekha advani aadar jain alekha advani get married in goa
Advertisment