Bollywood Actor Birth Anniversary: कपूर खानदान का फिल्म इंडस्ट्री में शुरू से एक अलग ही रुतबा रहा है, जो आज तक बरकरार है. इस परिवार को हिंदी सिनेमा का पहला परिवार माना जाता है. इसी परिवार से काफी टेलेंटेड एक्टर, फिल्म निर्माता और निर्देशक निकले हैं. आज हम इस परिवार के एक ऐसे बेटे की बात करने जा रहे हैं जिनका सिनेमा के साथ-साथ थिएटर और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. आज भले ही ये स्टार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका चार्म, टैलेंट और सिनेमाई विरासत पीड़ियों को इंस्पायर करती रही है. तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में.
कौन है ये कपूर खानदान का बेटा?
दीवार, कभी-कभी और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी क्लासिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले दिग्गज एक्टर शशि कपूर की आज यानी 18 मार्च को 87वीं जयंती (Shahsi Kapoor Birth Anniversary) है. एक्टर का जन्म फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर के घर में हुआ था. वो राजकपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई थे.
उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ 12 इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शंस के साथ बड़े पैमाने पर कोलैबोरेशन किया था, जिसमें द हाउसहोल्डर, शेक्सपियर वाला, बॉम्बे टॉकी, हीट एंड डस्ट जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की थी. शानदार फिल्मी करियर होने के बावजूद शशि कपूर ने फिल्मों में आने की ऐसी वजह बताई जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/18/P2sXlLnDDk1Sz7Hnum2Z.jpg)
शशि कपूर ने फिल्मों में क्यों किया काम?
शशि कपूर ने अपने आखिरी इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि, उन्होंने फिल्मों में काम क्यों किया. एक्टर ने कहा था, 'थियेटर हमेशा से मेरा पहला प्यार था और अब भी है. जब मैं फिल्मों में आया तो मेरा मकसद नौकरी पाना था और जो रोल मुझे मिले उन्हें करना था. मैं अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए पैसा कमाना चाहता था. मैंने कभी स्टार बनने का सपना नहीं देखा था.'
बता दें, एक्टर का थियेटर को लेकर प्यार इस बात का सूबत है कि उन्होंने अपनी पत्नी जेनिफर केंडल के साथ मिलकर 1978 में पिता के नाम पर मुंबई में पृथ्वी थिएटर की स्थापना की थी, जो आज सबसे पॉपुलर थिएटर की लिस्ट में शामिल है. यहां से कई कलाकार बड़े स्टार्स बनकर निकले हैं.
शादीशुदा मुस्लिम एक्टर से की शादी, करवा चौथ को बताया था अंधविश्वास, विवादों में फंस चुकी है ये एक्ट्रेस
शाहरुख-गोविंदा संग काम कर चुका ये दिग्गज एक्टर हुआ गुमनाम, Google पर भी नहीं है इनके बारे में ज्यादा जानकारी