CID में एसीपी प्रद्युमन की हुई वापसी, शिवाजी साटम से पार्थ समथान की हुई मुलाकात

Shivaji Satam Returns CID: इस समय हर तरफ सीआईडी की चर्चा हो रही है. शो में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम ने शो छोड़ दिया था. लेकिन अब उन्हें लेकर खबर सामने आई है.

Shivaji Satam Returns CID: इस समय हर तरफ सीआईडी की चर्चा हो रही है. शो में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम ने शो छोड़ दिया था. लेकिन अब उन्हें लेकर खबर सामने आई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
ACP Pradyuman returns to CID Parth Samthan meets Shivaji Satam.......

Shivaji Satam Returns CID

Shivaji Satam Returns CID: पिछले कुछ दिनों से सीआईडी 2 हर तरफ चर्चाओं में बना हुआ है. वहीं अब इस शो को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है. जहां, कुछ टाइम पहले ये खबर आई थी कि शो में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम ने शो छोड़ दिया है. बताया गाय था कि शो में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद अब शो में पार्थ समथान ने नए एसीपी के तौर पर एंट्री ली थी. वहीं, अब खबर आ रही है कि शो में शिवाजी साटम एक बार फिर से लौट रहे हैं. आइए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

सीआईडी के फैंस के लिए आई खुशखबरी

दरअसल, जब ये खबर आई थी कि शो में एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी तो फैंस काफी उदास हो गए थे, लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ गई हैं. जी हां, शो में शिवाजी साटम एक बार फिर से लौट रहे हैं. वहीं शो से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें, इस वीडियो को पार्थ समथान ने शेयर किया है.

शेयर की गई इस वीडियो में पार्थ समथान एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) से मिलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- 'देखिए अब कौन वापस आ रहा है. एसीपी प्रद्युमन वापस आ रहे हैं'. वहीं उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-'एसीपी प्रद्युमन के साथ शूटिंग. शिवाजी साटम के साथ काम करके अच्छा लगा. फैंस शिवाजी साटम को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं'. ऐसे में अब फैंस को अब शो में एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन देखने को मिलेंगे. वहीं फैंस शो के नए एपिसोड्स को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार में सिर झुकाते दिखे अरिजीत सिंह, मंदिर से सामने आई तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Shivaji Satam parth samthaan CID CID ACP Pradyuman ACP Pradyuman Death new acp Parth Samthaan acp pradyuman
      
Advertisment