'टची टची सा हो गया था', इस टीवी स्टार से शख्स ने की ऐसी डिमांड, इंडस्ट्री छोड़ मां के पास लौटा एक्टर

TV Actor Struggle Days: एक शख्स ने इस एक्टर से ऐसी डिमांड की थी, जिससे वो काफी डर गया था और वापस अपने घर मां के पास लौट गया. चलिए जानते हैं, कौन है ये टीवी स्टार और इसके साथ क्या हुआ था.

TV Actor Struggle Days: एक शख्स ने इस एक्टर से ऐसी डिमांड की थी, जिससे वो काफी डर गया था और वापस अपने घर मां के पास लौट गया. चलिए जानते हैं, कौन है ये टीवी स्टार और इसके साथ क्या हुआ था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
abhishek k

TV Actor Struggle Days: फिल्मों से लेकर टीवी में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है. यहां तक पहुंचने के लिए कलाकारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ सफल हो जाते हैं, तो कुछ स्ट्रग्ल कर वापस अपने घर लौट जाते हैं. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, इसने टीवी रियालिटी शो बिग बॉस से पहचान बनाई और आज टीवी पर खूब नाम कमा रहा है. लेकिन एक टाइम ऐसा था, जब इस एक्टर को काफी कुछ झेलना पड़ा था. एक शख्स ने इस एक्टर से ऐसी डिमांड की थी, जिससे वो काफी डर गया था और वापस अपने घर मां के पास लौट गया. चलिए जानते हैं, कौन है ये टीवी स्टार और इसके साथ क्या हुआ था.

Advertisment

कौन है ये टीवी स्टार?

हम बात कर रहे हैं, बिग बॉस 17 से फेमस हुए अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की. इस शो ने उन्हें स्टार बना दिया है और वो कई शोज में दिख रहे हैं. इन दिनों अभिषेक लाफ्टर शेफ इंडिया में नजर आते हैं. इसके अलावा वो यूट्यूब पर शो 'तू आशिकी' (Tu Aashiqui) में भी दिख रहे हैं. हाल ही में अभिषेक ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद किया और बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे. एक्टर ने कहा कि उस घटना ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था. एक्टर ने कहा- 'जब मैं पहली बार मुंबई आया था मेरे साथ एक घटना हुई थी. टची टची सा हो गया था. कोई गे था.मुंबई आने के डेढ़-2 महीने बाद हुआ था. मैं डर गया था. पहले कभी ऐसा कुछ हुआ नहीं था. उसने कहा- तुझे ऐसा करना पड़ेगा, तभी आगे बढ़ सकता है.'

इंडस्ट्री छोड़ मां के पास लौटे

अभिषेक कुमार ने आगे बताया कि वो इस घटना से काफी डर गए थे. उन्होंने कहा- 'ये 2017 की बात है. मैं डर गया था ये डिमांड सुनकर. मैंने अपने मुंबई आने की बात घर पर नहीं बताई थी. . मैंने हिम्मत कर मां को इस घटना के बारे में बोला. मां ने तुरंत घर आने को कहा. फिर मैंने अगले दिन की ट्रेन की टिकट ली. मैं ट्रेन में बैठकर रोता हुआ घर वापस जा रहा था. मैं इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. घर जाकर मैंने 7000 रुपये की नौकरी की. लेकिन फिर मेरे मन नहीं लगा और में फिर से  एक्टिंग में आया.'  बता दें, अभिषेक ने टीवी शो उड़ारिया से एक्टिंग में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ को कैंसर सर्जरी के बाद इस चीज का है खतरा, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे तब तकलीफ ज्यादा होती है'

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Abhishek Kumar latest entertainment news latest news in Hindi Casting Couch Abhishek Kumar video मनोरंजन न्यूज़ abhishek kumar news
      
Advertisment