Virat Kohli से भिड़ने पर अभिषेक मल्हान ने राहुल वैद्य की लगाई क्लास, कह डाली ये बात

Abhishek Malhan Takes A Dig On Rahul Vaidya: अब राहुल वैद्य और विराट कोहली के इस मामले पर 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कॉन्स्टेंट अभिषेक मल्हान ने रिएक्शन दिया है. जी हां, अभिषेक ने राहुल को आड़े हाथों ले लिया है.

Abhishek Malhan Takes A Dig On Rahul Vaidya: अब राहुल वैद्य और विराट कोहली के इस मामले पर 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कॉन्स्टेंट अभिषेक मल्हान ने रिएक्शन दिया है. जी हां, अभिषेक ने राहुल को आड़े हाथों ले लिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Abhishek Malhan scolded Rahul Vaidya for clashing with Virat Kohli video viral

Abhishek Malhan Takes A Dig On Rahul Vaidya

Abhishek Malhan Takes A Dig On Rahul Vaidya: राहुल वैद्य इन दिनों विराट कोहली की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक करने के बाद विराट चर्चा में आए थे और इसी मामले पर राहुल ने भी रिएक्शन दिया था और तब से वो किंग कोहली के पीछे पड़ गए हैं. कभी उन्हें जोकर बुला रहे हैं तो कभी गंदी हरकत करते हुए पोस्ट कर रहे हैं. राहुल वैद्य और विराट कोहली का मामला इस कदर बढ़ गया कि विराट के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी बीच अब राहुल वैद्य और विराट कोहली के इस मामले पर  'बिग बॉस ओटीटी 2' के कॉन्स्टेंट अभिषेक मल्हान ने रिएक्शन दिया है. जी हां, अभिषेक ने राहुल को आड़े हाथों ले लिया है और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है.

Advertisment

अभिषेक मल्हान ने राहुल की उड़ाई खिल्ली

आपको बता दें कि अभिषेक मल्हान ने मामले को लेकर राहुल वैद्य को आड़े हाथों लिया और उनकी खिल्ली भी उड़ाई. जी हां, अभिषेक मल्हान का इससे जुड़ा एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  बता दें, इस वीडियो में फुकरा इंसान कहते दिखाई दे रह हैं कि, 'सबसे पहले राहुल भाई, विराट कोहली को पता ही नहीं है कि आपका कोई अस्तित्व भी है. अगर उन्हें पता भी है तो उनके पास इतना वक्त नहीं है कि वो आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक क्र देंगे. मैं राहुल भाई का वीडियो देख रहा हूं और वो एक के बाद एक वीडियो शेयर कर रहे हैं.' 

अभिषेक मल्हान यहीं नहीं रुके, उन्होंने राहुल वैद्य को लेकर कहा, 'मैने उनका एक वीडियो देखा, जिसमें वो  पैपराजियों से कह रहे हैं कि विराट कोहली से पूछों कि उन्होंने मुझे ब्लॉक क्यों किया? अरे भाई नहीं पसंद आई होगी तुम्हारी शक्ल तो कर दिया. अब बताओ मतलब कुछ भी यार. राहुल भाई आप गाना अच्छा गाते हैं और आपको सिंगिंग पर ध्यान देना चाहिए. मैं आपकी इज्जत करता हूं, लेकिन आपको किसी को भी बिना वजह परेशान नहीं करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: आखिर कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? जिसपर लगा है भारत की जासूसी का आरोप

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rahul Vaidya Abhishek Malhan Abhishek Malhan show Abhishek malhan big boss Rahul Vaidya controversial statement on Virat Kohli
      
Advertisment