New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/23/QWw3Lcy0wMhpXFoGLHd5.jpg)
अपनी मिसेज को देखने के लिए 52 घंटे नहीं सोए थे अभिषेक
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अपनी मिसेज को देखने के लिए 52 घंटे नहीं सोए थे अभिषेक
Abhishek post for Aishwarya: ऐश्वर्या राय बच्चन ने इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने को लेकर चर्चा में हैं. ऐश्वर्या 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की आइवरी कलर कि बनारसी हैंडलूम साड़ी में दिखी थीं. उनके लुक को देख हर किसी की नजरें हसीना पर ही टिक गई. ऐश्वर्या इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने 2 चुटकी सिंदूर लगाकर ‘देसी अवतार’ में हर किसी का दिल जीत लिया.
वहीं एक्ट्रेस दूसरे दिन डिजाइनर गौरव गुप्ता के ब्लैक कलर के गाउन में छा गईं, जिसपर भारी एंब्रॉइडरी की गई थी. इस ऑफ शोल्डर गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लॉन्ग कैप ली थी, जिस पर संस्कृत में मंत्र लिखा हुआ था. ऐश्वर्या कान्स के दूसरे लुक में भी काफी स्टाइलिश दिख रहा थीं. इस लुक को ऐश्वर्या ने मिनिमल ज्वेलरी, बोल्ड रेड लिपस्टिक और बालों को वेवी करके पूरा किया था. इस वक्त सोशल मीडिया पर हर जगह मिसेज बच्चन कता लुक ही छाया हुआ है. हर कोई उनके लुक की जमकर तारीफ भी कर रहा है. हालांकि अब तक उनके किसी भी लुक पर उनके मिस्टर यानि कि अभिषेक बच्चन का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Almost 52hrs without sleep! Eyes shutting… and the Mrs. Shows up looking like this!! Ok.. Eyes wide open now! pic.twitter.com/r8zIUTsBV0
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) May 21, 2014
भले ही अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लेटेस्ट कान लुक की तारीफ न की हो, लेकिन 11 साल पहले वो ऐश के लुक पर दिल हारने से खुद को रोक नहीं पाए थे. दऱअसल, हाल ही में ऐश्वर्या का पुराना कान्स लुक सामने आया है जो अभिषेक बच्चन ने 21 मई 2014 को ट्वीट किया था. इसमें ऐश्वर्या चमचमाते गोल्डन रॉबर्टो कैवली गाउन में काफी हसीन नजर आ रही हैं. पत्नी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक ने ट्वीट में लिखा था, 'लगभग 52 घंटे बिना सोए! आंखें बंद हो रही थीं और मिसेज कुछ इस तरह दिखीं!! ठीक है, अब आंखें पूरी तरह से खुली हैं!' अब अभिषेक का यह पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- टोंड फिगर वाली बिपाशा बसु का हुआ ऐसा हाल, लेटेस्ट लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, फैंस बोले- 'उन्हें ऐसे देखकर बुरा लग रहा'