अभिषेक बच्चन अपनी मिसेज को देखने के लिए नहीं सोए थे 52 घंटे, फिर ऐश्वर्या के अप्सरा जैसे लुक को देख हो गई ऐसी हालत

Abhishek post for Aishwarya: ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनके पति अभिषेक बच्चन का 11 साल पुराना पोस्ट चर्चा में आ गया है, जिसमें वह अपनी पत्नी की तारीफ करते नजर आए थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-May-2025-09-26-AM-7305

अपनी मिसेज को देखने के लिए 52 घंटे नहीं सोए थे अभिषेक

Abhishek post for Aishwarya: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने को लेकर चर्चा में हैं. ऐश्वर्या 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ल‍िए फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा की आइवरी कलर कि बनारसी हैंडलूम साड़ी में दिखी थीं. उनके लुक को देख हर किसी की नजरें हसीना पर ही टिक गई. ऐश्वर्या इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने 2 चुटकी सिंदूर लगाकर ‘देसी अवतार’ में हर किसी का दिल जीत लिया. 

Advertisment

ऐश्वर्या ने कान्स लुक से जीता सबका दिल

वहीं एक्ट्रेस दूसरे दिन डिजाइनर गौरव गुप्ता के ब्लैक कलर के गाउन में छा गईं, जिसपर भारी एंब्रॉइडरी की गई थी. इस ऑफ शोल्डर गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लॉन्ग कैप ली थी, जिस पर संस्कृत में मंत्र लिखा हुआ था. ऐश्वर्या कान्स के दूसरे लुक में भी काफी स्टाइलिश दिख रहा थीं. इस लुक को ऐश्वर्या ने  मिनिमल ज्वेलरी, बोल्ड रेड लिपस्टिक और बालों को वेवी करके पूरा किया था. इस वक्त सोशल मीडिया पर हर जगह मिसेज बच्चन कता लुक ही छाया हुआ है. हर कोई उनके लुक की जमकर तारीफ भी कर रहा है. हालांकि अब तक उनके किसी भी लुक पर उनके मिस्टर यानि कि अभिषेक बच्चन का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

अपनी मिसेज को देखने के लिए 52 घंटे नहीं सोए थे अभिषेक

भले ही अभिषेक बच्चन ने ऐश्‍वर्या के लेटेस्ट कान लुक की तारीफ न की हो, लेकिन 11 साल पहले वो ऐश के लुक पर दिल हारने से खुद को रोक नहीं पाए थे. दऱअसल,  हाल ही में  ऐश्‍वर्या का पुराना कान्स लुक सामने आया है जो अभिषेक बच्चन ने 21 मई 2014 को ट्वीट किया था. इसमें ऐश्वर्या चमचमाते गोल्डन रॉबर्टो कैवली गाउन में काफी हसीन नजर आ रही हैं. पत्नी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक ने ट्वीट में लिखा था, 'लगभग 52 घंटे बिना सोए! आंखें बंद हो रही थीं और मिसेज कुछ इस तरह दिखीं!! ठीक है, अब आंखें पूरी तरह से खुली हैं!' अब अभिषेक का यह पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- टोंड फिगर वाली बिपाशा बसु का हुआ ऐसा हाल, लेटेस्ट लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, फैंस बोले- 'उन्हें ऐसे देखकर बुरा लग रहा'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें abhishek bachchan old tweets Abhishek Bachchan old tweet for Aishwarya Rai Viral Post Abhishek Bachchan Cannes 2025 red carpet Cannes 2025 Aishwarya Rai cannes look aishwarya rai cannes dress Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment