New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/TyLqNh00qyy2xPzomS9Q.jpg)
Abhishek Bachchan with Aishwarya Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Abhishek Bachchan with Aishwarya Viral Video
Abhishek Bachchan with Aishwarya Viral Video: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में इन दिनों एनुअल फंक्शन का आयोजन किया जा रहा. पहले दिन करीना-सैफ, शाहिद-मीरा से लेकर शाहरुख-गौरी तक बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अपने बच्चों का परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ऐश्वर्या लंबे समय के बाद पति अभिषेक और ससुर अमिताभ संग नजर आई थी. वहीं अब फंक्शन के दूसरे दिन के वीडियोज भी सामने आ गए है. जहां अभिषेक बच्चन अपनी सासू मां संग नजर आए.
दरअसल, काफी लंबे समय से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब अफवाह उड़ाई जा रही थी. लेकिन अब जैसे ही कपल साथ नजर आए, तो हर एक बात झूठी साबित हो गई. अब एक बार फिर से बेटी आराध्या के स्कूल एनुअल डे (Aaradhya Bachchan School) के दूसरे दिन भी ये कपल साथ दिखा. इस दौरान अभिषेक बच्चन अपनी सासू मां के साथ भी नजर आए. फैंस कपल को साथ देख खूब प्यार लुटा रहे हैं और सास के साथ एक्टर के बर्ताव की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या और सासू मां का इंतजार कर रहे हैं. फिर ऐश्वर्या अपनी मां का गाड़ी से उतरने में मदद करती हैं और फिर तीनों साथ में आराध्या के स्कूल के अंदर जाते हैं. इस दौरान ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आई, वहीं,, अभिषेक ने आर्मी ग्रीन कलर की हुड और ट्राउजर पहना था. वहीं, अब चारों ओर बच्चन परिवार की चर्चा हो रही है. वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि आराध्या के बर्थडे और स्कूल फंक्शन के चलते ये कपल फिर से साथ आ गया.