Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने शानदार अंदाज और दमदार आवाज के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. जी हां, 82 साल की उम्र में भी बिग बी न सिर्फ फिल्मों में एक्टिव हैं, बल्कि अपने मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. ‘केबीसी 17’ का पहला प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है, जिससे अमिताभ की वापसी कंफर्म हो गई है. ऐसे में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता की वापसी पर खुशी जाहिर की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
अभिषेक बच्चन ने जताई खुशी
अमिताभ बच्चन की वापसी से उनके फैंस जितने खुश हैं, उतने ही एक्साइटेड हैं उनके बेटे अभिषेक बच्चन. जी हां, अभिषेक ने सोशल मीडिया पर ‘केबीसी 17’ का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'द बॉस, वो वापस आ गए हैं. केबीसी के साथ अपिनमेंट, इंग्लिश बोलता है.'
‘केबीसी 17’ होगा खास
वहीं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इस बार एक खास पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस शो को शुरू हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. इसका पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को टेलीकास्ट हुआ था, और तब से लेकर अब तक ये शो सिर्फ एक क्विज शो नहीं बल्कि लोगों की ज़िंदगी बदलने वाली एक पहचान बन चुका है.
वहीं शो के 25 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'आज 3 जुलाई 2025 को, मैं इस साल के केबीसी सीजन पर काम कर रहा हूं. टीम ने मुझे याद दिलाया कि 3 जुलाई 2000 को पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था.' वहीं इस शो में हर त्योहार और खास मौके को सेलिब्रेट किया जाता है, और यही इसकी लोकप्रियता की एक बड़ी वजह है.
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ को किया बर्थडे विश, अनसीन फोटोज शेयर कर ऐसे लुटाया प्यार