/newsnation/media/media_files/2024/11/23/xEze3DssqpvM9Crw7TvH.jpg)
Abhishek Bachchan-Jaya Bachchan
Abhishek Bachchan-Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' (I want To Talk) को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर को हमेशा ही उनके पिता यानी बिग बी से कंपेयर किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी जूनियर बच्चन खुद को साबित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में अभिषेक की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है. वहीं, एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, ऐसे में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां जय बच्चन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किरदार में ढलने के लिए एक्टर्स को क्या-क्या करना पड़ता है.
अभिषेक ने सुनाया जया से जुड़ा किस्सा
हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपनी मां जया बच्चन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी मां एक्टर की मौत के बारे में सोचकर काफी ज्यादा रोई थी. एक्टर ने कहा- ' 90 के दशक में जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था, तब मेरी मां ने गोविंद निहलानी के साथ फिल्म 'हजार चौरासी की मां' में काम किया था. तब वो मुझे काफी परेशान दिखीं, तो मैंने पूछा कि क्या हुआ है. तो उन्होंने बताया कि एक सीन में उन्हें अपने बेटे की बॉडी की पहचान करनी है और इसके लिए वो काफी परेशान थी, उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था.'
बेटे की डेड बॉडी समझ किया सीन
अभिषेक ने आगे बताया- 'गोविंद जी ने मां को खास तरह से सीन शूट करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आप मान लिजिए कि आपका बेटा अभिषेक वहां लेटा हुआ है.' एक्टर ने आगे बताया- 'ये सच में बहुत ही कठिन लगता है, लेकिन एक्टर्स को इससे गुजरना पड़ता है. उन्हें एक्टिंग को अपनी रियल लाइफ, इमोशन के साथ सोचना पड़ता है. एक्टर्स को काम में पर्सनल चीजें लानी पड़ती है.' बता दें, अभिषेक को उनकी हालिया रिलीज 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए काफी तारीफ मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- इस टॉप एक्ट्रेस ने लगातार 40 दिन तक पति के साथ मनाया हनीमून, फिर जो हुआ...