/newsnation/media/media_files/2024/11/23/Qih2bUXysCOd49O9yyDg.jpg)
Samantha Ruth Prabhu 40 days Honeymoon
फिल्मी सितारों के बीच प्यार, शादी और फिर तलाक की ढेर सारी खबरें सुनने को मिलती रहती है. एक ऐसा ही एक्ट्रेस हैं, जिनकी प्यार की चर्चा एक जमाने में काफी हुआ करती थी. इस एक्ट्रेस ने गोवा में ग्रेंड शादी की थी और फिर उसके बाद 40 दिनों तक पति के साथ हनीमून मनाया था. लेकिन फिर अचानक से इनका तलाक हो गया और अब पति दूसरी शादी करने जा रहा है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस-
40 दिनों तक मनाया हनीमून
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो है समांथा. एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य से 7 अक्टूबर, 2017 का शादी की थी. शादी के बाद दोनों की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. शादी के बाद समांथा और नागा चैतन्य ने 40 दिनों तक हनीमून (Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya Honeymoon) मनाया था, जिसे लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे. दोनों की शादी सबसे महंगी शादियों में से एक थीं, जिसमें करीब 10 करोड़ तक का खर्चा किया गया था. कपल ने गोवा में साउथ इंडियन और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. लेकिन आज इस कपल का तलाक हो गया है. दोनों ने साल 2021 में अलग होने की खबर से हर किसी को चौंका दिया था.
किसे डेट कर रहीं समांथा
एक तरफ जहां, समांथा के एक्स हसबैंज नागा चैतन्य शोभिता धुलिपाला से 4 दिसंबर को दूसरी शादी करने जा रहे हैं. वहीं समांथा की लव लाइफ को लेकर भी खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सामंथा भी अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुकी हैं और नामचीन डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) को डेट कर रही है. कहा जा रहा है कि ये दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं और सामंथा राज के साथ वेब सीरीज सिटाडेल:हनी बनी में काम कर चुकी है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन हर कोई अब इस बारे में जानने को बेताब है कि आखिर सामंथा और राज के बीच चल क्या रहा है.
ये भी पढ़ें- इधर एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य कर रहें दूसरी शादी की तैयारी, उधर समांथा देख रहीं बच्चा पैदा करने का सपना