New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/09/0SWbeUJzn821O4Z1JFCM.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ टाइम से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि अभी तक परिवार के सदस्यों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है. हालांकि, कपल ने हाल ही में एक इवेंट में साथ शिरकत की और ढेरों सेल्फी भी लीं. वहीं हाल ही में अभिषेक बच्चन रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' में नजर आए है. जहां उनसे एक ऐसा सवाल किया गया. जिसे सुनकर वो शर्मा गए.
शो में रितेश ने अभिषेक-ऐश्वर्या के दोबारा मम्मी-पापा बनने की बात की है. शो में रितेश ने कहा- 'अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक, सबके नाम 'A' से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्यों किया?' उन्होंने कहा ये तो उन्हीं से पूछना पड़ेगा, लेकिन शायद ये हमारे घर की परंपरा बन गई है. अभिषेक, अराध्या.
इस बात पर रितेश कहते हैं कि 'आराध्या के बाद?' उनकी यह बात सुनकर वह शर्म से लाल-पीले हो जाते हैं और कहते हैं- 'नहीं, अब जब अगली पीढ़ी आएगी, तब देखेंगे.' रितेश ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- 'उतना कौन रुकता है. जैसे रितेश, रियान, राहिल. वैसे अभिषेक, आराध्या.' ये सुनकर अभिषेक शरमा जाते हैं और कहते हैं- 'उम्र का लिहाज किया करो, मैं तुमसे बड़ा हूं.' सुनकर रितेश उठते हैं और अभिषेक के पैर छू लेते हैं. ये सब देखकर सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- 'बागी 4' का पोस्टर आया सामने, हाथ में लाश लेकर दिखें संजय दत्त, खूंखार लुक में नजर आए खलनायक
अभिषेक और ऐश्वर्या इन दिनों अपनी तलाक की अफवाह को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों मं हैं. हाल ही में इन खबरों पर कपल ने तब ताला लगा दिया, जब दोनों ने एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ शिरकत की. यहां अभिषेक ने ऐश्वर्या और उनकी मां के साथ सेल्फी भी क्लिक कीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अभिषेक-ऐश्वर्या 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद नवंबर 2011 में कपल ने अपनी बेटी आराध्या का इस दुनिया में स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- ITA Award 2024: 'अनुपमा' की जगह ये शो बना बेस्ट शो, इन टीवी स्टार्स को मिला अवॉर्ड
ये भी पढ़ें- फैशन इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स की सजी महफिल, देखें फोटोज