ITA Award 2024: 'अनुपमा' की जगह ये शो बना बेस्ट शो, इन टीवी स्टार्स को मिला अवॉर्ड

हाल ही में मुंबई में रविवार की रात को यानी 8 दिसंबर को ITA अवॉर्ड आयोजित किया गया. यानी की इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स. हर साल की तरह इस साल भी कई भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड स्टार्स का मेला देखने का मिला.

हाल ही में मुंबई में रविवार की रात को यानी 8 दिसंबर को ITA अवॉर्ड आयोजित किया गया. यानी की इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स. हर साल की तरह इस साल भी कई भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड स्टार्स का मेला देखने का मिला.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ITA Award 2024

ITA Award 2024

भारतीय टेलीविजन और OTT प्लेटफॉर्म्स के बेहतरीन लोगों को सम्मानित करने वाले इस अवॉर्ड शो में कई स्टार शामिल हुए है. इस अवॉर्ड को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स यानी आईटए अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है. इसका आयोजन 8 दिसंबर दिन रविवार को मुंबई में हुआ था. र साल की तरह इस साल भी कई भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड स्टार्स का मेला देखने का मिला. 

Advertisment

ये सितारे रहे मौजूद 

अवॉर्ड शो में तापसी पन्नू, मल्लिका शेरावत से लेकर टीवी की रूपाली गांगुली, समृद्धि शुक्ला, भाविका शर्मा, आशी सिंह, प्रणाली राठोड़, हर्षद चोपड़ा, निया शर्मा, उर्फी जावेद जैसे कई स्टार्स मौजूद रहे. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भी वहां मौजूद रही. उन्होंने कहा, ''बधाई हो सभी को, जब से यह अवॉर्ड शुरू हुआ है तभी से मैंने इसे देखा है और यह काफी बड़ा है.'' बाकी सेलेब्स की तरह बॉलीवुड मीनाक्षी शेषाद्रि भी ग्लैमर लुक में नजर आई. 

स्टाइलिश लुक में दिखी मल्लिका शेरावत

उन्होंने कहा,  ''मैं पहली बार इस अवॉर्ड शो पर आई हूं. मैं यहां आकर बहुत ज्यादा खुश हूं. मैं इवेंट के ऑर्गनाइजर को बधाई देती हूं कि उन्होंने इतना भव्य पैमाने पर इसको आयोजित किया है. साथ ही उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं, जो आज यहां परफॉर्म करने वाले हैं.'' वहीं दूसरी ओर मल्लिका शेरावत ने एक बार फिर से अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी को हौरान कर दिया.

ग्लैमरस लुक में नजर आई निया शर्मा

राकेश रोशन भी स्टाइलिश लुक में नजर आए और अवॉर्ड शो का हिस्सा बने. वहीं निया शर्मा ने भी अपने ग्लैमरस लुक का जलवा रेड कार्पेट पर बिखेरा. उन्होंने कहा, ''हर साल मेरा सौभग्य है कि मुझे यहां पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है. इस बार मैं दिग्गज अभिनेत्री हेलेन जी के ट्रिब्यूट के लिए एक धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाली हूं और मैंने कोशिश की है कि मैं बिल्कुल उनकी तरह दिख सकूं.''

इस शो को मिला बेस्ट शो अवॉर्ड

वहीं 'उडने की आशा' को मिला बेस्ट अवॉर्ड शो, इस शो में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. 

इन स्टार्स को मिले अवॉर्ड

'अनुपमा' की स्टार रूपाली गांगुली को  टीवी की आइकॉनिक एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरीयल स्टार 'हर्षद चोपड़ा' को पॉपुलर टीवी एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरीयल स्टार 'प्रणाली राठोड़' को पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

अवॉर्ड्स फंक्शन की मेजबानी रूपाली गांगुली और गौरव  खन्ना ने की थी. इस टाइम उनका स्टेज पर रोमांटिक डांस भी देखने को मिला. अवॉर्ड फंगशन को स्टार प्लस पर 31 दिसंबर की रात 7 बजे से टेलिकास्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फैशन इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स की सजी महफिल, देखें फोटोज

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Anupamaa star cast Rupali Ganguly Anupama ye rishta kya kehlata hai Anupamaa Star Plus ITA Awards 2024 udne ki asha
      
Advertisment