'कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर,' अभिषेक बच्चन ने सरेआम रेखा पर इस कदर लुटाया प्यार, तो यूजर्स ने किया यूं रिएक्ट

Abhishek bachchan rekha Viral video: अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिय पर इस वक्त खूब सुर्खियों में है, जिसमें वह एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को गले लगाते नजर आ रहे हैं. अब दोनों का ये वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Abhishek bachchan rekha Viral video: अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिय पर इस वक्त खूब सुर्खियों में है, जिसमें वह एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को गले लगाते नजर आ रहे हैं. अब दोनों का ये वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Prgn gyoject (87)

अभिषेक ने यूं लुटाया रेखा पर प्यार (Photo: Social Media)

Abhishek bachchan rekha Viral video: बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए. इस इवेंट में अभिषेक बच्चन के अलावा रेखा, मुमताज, उर्मिला मातोंडकर, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर और दीया मिर्जा सहित कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

अभिषेक ने यूं लुटाया रेखा पर प्यार

Advertisment

हालांकि इस इवेंट से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें अभिषेक एवरग्रीन रेखा से गर्मजोशी से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक स्टेज की तरफ दौड़ते हुए आते हैं और फिर रेखा को गले लगा लेते हैं. इस दौरान रेखा भी उन्हें प्यार से दुलारती दिखीं . फिर दोनों आपस में बातचीत करते हुए भी नजर आए. अब दोनों के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, नेटिजेंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर', एक दूसरे यूजर ने लिखा - 'वो पब्लिकली उन्हें अनदेखा नहीं कर सकते'. एक यूजर ने लिखा- 'सच में रेखा अमिताभ से प्यार करती हैं', एक यूजर ने लिखा- बहुत सारे रिश्ते बनाने और तोड़ने वाला ये इवेंट. वहीं कुछ लोगों ने अभिषेक का रेखा के लिए इस कदर प्यार देख लिखा है कि 'निर्माताओं को यह जोड़ी अब मां-बेटे के रूप में कास्ट करनी चाहिए.' वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन को आने वाले दिनों में फिल्म 'बी हैप्पी' में देखा जाएगा. इसके अलावा अभिषेक बच्चन के पास शाहरुख खान की 'किंग' भी है.

ये भी पढ़ें- वंतारा वाइल्डलाइफ सेंटर के उद्घाटन में छाई नीता अंबानी, गले में मंगलसूत्र पहने छोटी बहू राधिका भी खूब जचीं

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rekha हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan Abhishek bachchan and rekha Abhishek bachchan hugs rekha
Advertisment