अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में हुए 25 साल पूरे, इस फिल्म को लेकर आजतक पछता रहे एक्टर

Abhishek Bachchan 25 Years Career: अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर के करियर को 25 साल पूरे हो गए हैं.

Abhishek Bachchan 25 Years Career: अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर के करियर को 25 साल पूरे हो गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
abhishek bachchan

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan 25 Years Career: अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया था. डेब्यू फिल्म के बाद अभिषेक लगातार 8 फिल्में फ्लॉप हुई थी. फिर 4 साल बाद एक्टर के करियर में टर्निंग पॉइंट आया जब उन्होंने ‘धूम’ में काम किया. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन अभिषेक को आजतक अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर पछतावा है. एक्टर को 30 जून को इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में जानते हैं उनके करियर के बारे में-

Advertisment

अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर

अभिषेक बच्चन ने करीना कपूर के साथ फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन सब फ्लॉर साबित हुई. जिनमें ‘तेरा जादू चल गया’, ‘ढाई अक्षर प्रेम का’, ‘बस इतना सा ख्वाब है’, ‘हां मैंने भी प्यार किया’, LOC कारिगल जैसी और भी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. फिर साल 2003 में अभिषेक ने ‘जमीन’ में काम किया, जिसने ठीक-ठाक कमाई की थी. लेकिन फिर एक्टर ने ‘LOC कारगिल’, ‘रन’ और ‘युवा’ जैसी फ्लॉप फिल्मे दी. फिर 2004  में एक्टर के करियर में टर्निंग पॉइंट आया जब उन्होंने ‘धूम’ में काम किया. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 

डेब्यू फिल्म को लेकर है पछतावा

अभिषेक बच्चन ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर कहा था कि उन्हें इसे लेकर आजतक पछतावा है क्योंकि वो एक्टर के तौर पर अच्छे से तैयार नहीं थे. उनका मानना है कि वो और बेहतर कर सकते हैं. वहीं, अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर को अक्षय कुमार संग हाउसफुल 5 में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की. वहीं एक्टर जल्द ही फिल्म ‘कालिधर लापता’ (Kaalidhar Laapata) में नजर आएंगे, जो  4 जुलाई को Zee5 पर रिलीज होगी. वहीं अभिषेक शाहरुख खान संग फिल्म किंग में भी नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- को-स्टार संग रंगे हाथ पकड़ी गई थी श्वेता तिवारी? एक्स पति ने कार में देखा था साथ

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi 25 years of Abhishek Bachchan Abhishek Bachchan
Advertisment