/newsnation/media/media_files/2025/03/04/ORRBeDdzE4CmyIk0DdxI.jpg)
शादी में एक साथ पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक
Aishwarya and Abhishek attend the wedding : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में छाए रहते हैं. बीते कुछ दिनों से दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही थी. लोग दोनों के रिश्तों पर आए दिन मनगढंत और झूठी कहानियां बना रहे थे. हालांकि, इस कपल ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की और अक्सर दोनों को किसी न किसी खास मौके पर साथ देखा गया.
लंबे समय बाद साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
इसी बीच अब हाल ही में दोनों आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे, जिसकी कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इन तस्वीरों में कपल को लंबे समय बाद साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सामने आईं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन वेडिंग वेन्यू पर इस्कॉन मंदिर के हरिनाम दास से मिलकर उनसे बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
एक ही रंग के आउटफिट में नजर आए कपल
वहीं बात दोनों के लुक की करे तो इस फंक्शन के लिए पति-पत्नी दोनों एक ही जैसे रंग के कपड़े पहने दिखें, जिसमें दोनों काफी जंच रहे थे. इन तस्वीरों को हरिनाम दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर लोग जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए हरिनाम दास ने कैप्शन में लिखा, 'वृंदावन धाम का आशीर्वाद दो खूबसूरत और विनम्र आत्माओं, अभिषेक बच्चन @bachchan और ऐश्वर्या राय के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है. भगवान कृष्ण की कृपा हमेशा उन पर बनी रहे. साथ ही उन्हें श्री श्री राधा वृन्दावन चंद्र जी का आशीर्वाद लेने के लिए आगामी विश्व के सबसे ऊंचे मंदिर वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर @vcmvrindavan में भी आमंत्रित किया.'
ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार को कभी माफ नहीं करूंगी कहने वाली शिल्पा शेट्टी, अब एक्टर संग जमकर थिरकीं, Video हुआ वायरल