New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/VcpmUWUos3uIMfxJIOuR.jpg)
Bollywood Star Angry On Celebs
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bollywood Star Angry On Celebs: हाल ही में एक बॉलीवुड हस्ती ने एक इंटरव्यू में पान मसाला का एड करने वाले बॉलीवुड सितारों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Bollywood Star Angry On Celebs
Abhijeet Bhattacharya On Celebs: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. जी हां, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्रबलों ने पाक और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. वहीं इसके बाद हर किसी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की थी. लेकिन कुछ बॉलीवुड ऐसे भी थे, जिन्होंने इसपर अभी तक चुप्पी साध रखी है. ऐसे में अब दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्ज ने बिना नाम लिए इन स्टार्स पर निशाना साधा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा.
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्ज ने कहा, 'पाकिस्तान के आर्टिस्ट ज्यादा नेशनलिस्ट हैं हमारे से ज्यादा. वो आज भी हमारे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हमने बनाया उनको. हमने उनको पैसे दिए. हमने उनको नाम दिया शहरत और उनको सिर्फ लोकल लोग पहचानते हैं. वर्ल्ड वाइड पहचानते हैं हमारे लिएय वो लोग हमारे खिलाफ बात कर रहे हैं. क्योंकि वो उनकी फितरत में है.
इसके साथ ही अभिजीत ने बॉलवुड स्टार्स पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'यहां पर चुप्पी है और हम क्या कर रहे हैं? हम भी अपने ही खिलाफ बात कर रहे हैं. या तो बात कर रहे हैं या बात कर ही नहीं रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'गुटखा बेचेंगे, पुड़िया बेचेंगे लेकिन यूं नहीं कहेंगे- पाकिस्तान हम तुमको बर्बाद करेंगे, कभी निकलेगा नहीं निकलेगा ही नहीं उनके मुंह से.'
अभिजीत ने आगे कहा, 'पाकिस्तान शब्द मुंह से निकलेगा नहीं. एक्टर्स या एक्ट्रेसेस की यंग जनरेशन है फिल्म इंडस्ट्री में वो शायद इस बात को लेकर भी ज्यादा कंसर्न रहते हैं क्योंकि पाकिस्तान में उनको लगता है उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.'
ये भी पढ़ें: एक्टिग छोड़ जादूगर बना अमिताभ बच्चन का ऑनस्क्रीन बेटा, बोला- 'पापी पेट का सवाल है'