'शाहरुख नहीं रहे इंसान , अभिजीत भट्टाचार्या ने किंग खान पर लगाए ये आरोप, अनबन पर किया शाॅकिंग खुलासा

Abhijeet Bhattacharya on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में शाहरुख संग अपनी अनबन पर बात की और कहा कि किंग खान अब इंसान नहीं रहे. जानिए पूरी बात.

Abhijeet Bhattacharya on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में शाहरुख संग अपनी अनबन पर बात की और कहा कि किंग खान अब इंसान नहीं रहे. जानिए पूरी बात.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-06-Dec-2024-09-43-AM-1956

अभिजीत भट्टाचार्या ने किंग खान को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

Abhijeet Bhattacharya on Shah Rukh Khan: अभिजीत भट्टाचार्य 90 के दशक में सबके पसंदीदा सिंगर में से एक हैं. वो एक मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने लाखों दिल पर राज किया है. अभिजीत भट्टाचार्य ने रोमांटिक गानों से लेकर थिरकाने वाले डांस नंबरों तक, जिसमें  'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'मेला दिलों का' और 'तुम्हें जो मैंने देखा' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. अपनी सिंगिंग की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. 

Advertisment

अभिजीत कहलाते थे शाहरुख की आवाज

बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म आनंद और आनंद के लिए 'वादों की शाम है' और 'नशा है मुझे भी गाकर' की थी. इसके बाद उन्हें ज्यादातर शाहरुख खान की फिल्मों में गाने गाए. इसके बाद से उन्हें शाहरुख खान की आवाज माना जाने लगा. लोग ये तक कहते थे कि सिंगर और एक्टर की जोड़ी भगवान ने ही बनाई है. 90 से लेकर 2000 तक के दशक में  अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए बहुत से गाने गाए. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब अभिजीत ने शाहरुख खान के साथ काम करना बंद कर दिया .

किंग खान संग कैसे शुरु हुई अनबन?

वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने सालों से शाहरुख खान संग चल रही अनबन पर बात की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? अभिजीत भट्टाचार्य ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनमें और शाहरुख खान दोनों में काफी ईगो है, इसलिए वह सुरस्टार से कोई उम्मीद नहीं करते. इसके साथ ही अभिजीत ने ये भी बताया कि दोनों के अनबन कब शुरु हुई थी. 

अभिजीत की सेल्फरेस्पेक्ट को पहुंची ठेस

अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि शाहरुख से उनकी नाराजगी तक शुरु हुई जब उन्हें लगा कि उन्हें अपने काम का क्रेडिग नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से उनकी सेल्फरेस्पेक्ट को ठेस लगी थी. अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि- 'सेट पर चाय देने वाले को इज्जत मिल रही लेकिन एक सिंगर को नहीं. तब मैनें सोचा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?' 

शाहरुख को लेकर कही ये बात

वहीं जब इस दौरान अभिजीत से शाहरुख संग अनबन को सुलझाने के बारे में पूछा गया तो इसपर सिंगर ने कहा कि- शाहरुख खान अब एक इंसान नहीं रहे बल्कि वह अब बड़े कलाकार भी हैं. शायद उन्हें भी नहीं पता कि वो किस मुकाम पर हैं, तो मैं क्यों उनसे उम्मीद रखूं? उन्होंने आगे कहा कि मैं आज भी वही इंसान हूं, जो मैं था. हालांकि मैं अपने तरीके से आगे बढ़ रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि वो भी 60 के दशक में हैं और मैं भी उसी का हूं, तो किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' की सुनामी में बह गए सारे रिकॉर्ड्स, पहले ही दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पीट दिया डंका

latest-news Abhijeet Bhattacharya Entertainment News in Hindi Singer Abhijeet Bhattacharya एंटरटेनमेंट न्यूज Abhijeet songs Abhijeet bhattacharya controversy Abhijeet Bhattacharya on Shah Rukh Khan मनोरंजन न्यूज shahrukh khan
Advertisment