ABCD फिल्म की एक्ट्रेस Lauren Gottlieb ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनके दूल्हे राजा?

Lauren Gottlieb Wedding: ABCD फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जितने वाली एक्ट्रेस एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने शादी कर ली है. अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Lauren Gottlieb Wedding: ABCD फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जितने वाली एक्ट्रेस एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने शादी कर ली है. अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
ABCD movie actress Lauren Gottlieb got married with tobias jones know actress husband details

Lauren Gottlieb Wedding

Lauren Gottlieb Wedding: इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. कई सेलेब्स कब शादी कर लेते हैं, कुछ पता ही नहीं चलता है. ऐसे में हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जी हां, एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने गुपचुप शादी रचा ली है. हालांकि, शादी के बाद एक्ट्रेस ने खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. 

Advertisment

ऐसे में अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने किससे शादी की है और उनके हसबैंड कौन हैं और वो क्या करते हैं? तो चलिए फिर हम आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.  

कौन हैं लॉरेन गॉटलिब के पति टोबियास जोन्स?

जानी मानी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के दूल्हे राजा की बात करें तो उन्होंने लंदन के रहने वाले वीडियो क्रिएटर टोबियास जोन्स से शादी की है. टोबियास जोन्स की बात करें तो वो काफी पॉपुलर रील क्रिएटर हैं. वैसे तो टोबियास जोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब मशहूर हैं. वहीं बता दें कि इंस्टाग्राम पर टोबियास जोन्स के 43.4K फॉलोअर्स हैं. टोबियास की रील्स पर अच्छे-खासे व्यूज आ जाते हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शादी की तस्वीरें

इसके साथ ही अगर लॉरेन गॉटलिब और टोबियास जोन्स की बात करें तो बीते साल कपल ने सगाई की थी. वहीं अब दोनों शादी कर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. कपल की शादी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस भी उनकी फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, गॉटलिब और जोन्स ने एक प्राइवेट सेरेमनी में क्रिश्चियन वेडिंग की है. 

वेडिंग लुक 

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है. वहीं लॉरेन गॉटलिब के पोस्ट में देखा जा सकता है कि लॉरेन गॉटलिब ने डीप कट नेक वाला व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उनके दूल्हे राजा टोबियास ब्लैक एंड व्हाइट सूट में थे, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैंने बहुत झेला है, ऐसा किसी लड़की के साथ न हो', जब अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने के बाद सदमे में चली गईं थीं करिश्मा कपूर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Lauren Gottlieb Lauren Gottlieb Wedding Lauren Gottlieb Wedding Photos Tobias Jones Lauren Gottlieb
      
Advertisment