'कहीं और छूने लगा', इंटिमेट सीन के दौरान बेकाबू हुआ एक्टर, एक्ट्रेस संग की ओछी हरकत

Anupriya Goenka On Intimate Scene: बाॅलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में इंटिमेट सीन्स के दौरान उनके साथ गलत हरकत हुई. उन्हें गलत तरीके से छुआ गया.

Anupriya Goenka On Intimate Scene: बाॅलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में इंटिमेट सीन्स के दौरान उनके साथ गलत हरकत हुई. उन्हें गलत तरीके से छुआ गया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project dsd(59)

इंटिमेट सीन के दौरान बहका एक्टर

Anupriya Goenka On Intimate Scene:आजकल की फिल्मों में भर-भरके इंटिमेट सीन्स दिखाए जाते हैं. हालांकि इसे शूट करना एक्ट्रेसेस के लिए आसान नहीं होता. उन्हें इसके लिए खुद को मेंटली तैयार करना पड़ता है. ऐसे में सोचिए जरा कि जो एक्ट्रेस खुद को ऐसे सीन्स करने के लिए तैयार कर रही हैं और उनके साथ शूटिंग के दौरान कुछ ऐसी घटना हो जाए, जिससे वह असहस महसूस करने लगे, तो फिर उनपर क्या बीतेगी? कुछ ऐसा ही हुआ आश्रम एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) के साथ, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है. 

Advertisment

इंटिमेट सीन के दौरान बहका एक्टर

अनुप्रिया गोयनका ने उस भयावह घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि इंटीमेट सीन शूट करते समय एक एक्टर बेकाबू हो गया था और उसने गलत ढंग से उन्हें छुआ. उस समय एक्ट्रेस को समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हो रहा है? लेकिन फिर उन्होंने खुद पूरी सिचुएशन को संभाला. एक्ट्रेस ने कहा कि ' मैं देख सकती थी कि वह उत्तेजित हो रहा था, जोकि नहीं होना चाहिए था. तब आप थोड़ा अपमानित और असहज महसूस करते हैं. ये सब किसिंग सीन के दौरान हुआ.'

एक्टर ने गलत तरीके से छुआ

अनुप्रिया गोयनका ने आगे कहा कि उनके साथ ऐसी हरकत एक नहीं बल्कि दो-दो बार हो चुकी है. एक्ट्रेस ने कहा कि एक अन्य सीन के दौरान मैंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे जिसमें मैं काफी असहज महसूस कर रही थी. मुझे उम्मीद थी कि मेरा को-एक्टर मर्द होने के नाते ये समझेगा कि एक महिला को कमर से पकड़ना आसान होता है लेकिन वो अपने हाथ मेरे बट पर ले गया, जिसकी जरूरत भी नही थी. वह अपना हाथ मेरी कमर पर रख सकता था. मुझे लगा कि यह सही नहीं है.' एक्ट्रेस ने किसिंग सीन के बारे में भी बताया कि ऐसा भी होता है कि एक्टर्स इस सीन को सॉफ्टली कर सकते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हुआ कि वो बस मसल देते हैं.' 

अनुप्रिया का वर्कफ्रंट

बता दें कि अनुप्रिया को आखिरी बार जासूसी थ्रिलर फिल्म बर्लिन में देखा गया था. इसके अलावा वह 'वॉर', 'पद्मावत', 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह ओटीटी की दुनिया में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स', 'असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड' और 'अभय' जैसी सीरीज में काम किया है. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या की टेढ़ी गर्दन पर उठे सवाल, स्टाइल दिखाने के चक्कर में हुई बुरी तरह ट्रोल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Anupriya Goenka On Intimate Scene aashram actress berlin actress Anupriya Goenka Anupriya Goenka career bobby deol actress Anupriya Goenka actor grabbed Anupriya Goenka butt Anupriya Goenka felt voilated in intimate scene
      
Advertisment