/newsnation/media/media_files/2025/12/14/aashram-4-new-update-2025-12-14-12-12-47.jpg)
Aashram 4 New Update: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बॉबी देओल का जलवा कायम है. इसी बीच उनकी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज ‘आश्रम’ के चौथे सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
‘आश्रम 4’ को लेकर आया बड़ा अपडेट
बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम सीजन 4’ एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने सीरीज के अगले सीजन को लेकर अहम जानकारी साझा की. त्रिधा ने बताया, 'हां, हम बहुत जल्द ‘आश्रम 4’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसकी शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी.'
‘आश्रम’ में एंट्री को लेकर त्रिधा चौधरी का खुलासा
इंटरव्यू के दौरान त्रिधा चौधरी ने सीरीज में अपनी कास्टिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें यह शो कैसे मिला.
त्रिधा ने कहा, 'मैं एक सुपरमार्केट में थी, जहां मेरी मुलाकात डायलॉग राइटर माधवी भट्ट से हुई. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह शो जरूर करना चाहिए. माधवी ने प्रकाश झा सर को मना लिया, लेकिन सर को पहले लगा कि मैं किरदार के लिए थोड़ी छोटी लगती हूं. उन्होंने कहा कि हमें एक औरत का किरदार चाहिए.'
त्रिधा ने आगे बताया कि रोल के लिए उन्होंने वजन बढ़ाया और अपने लुक पर खास मेहनत की. सर ने कहा कि किरदार के लिए बहुत ज्यादा परफेक्ट नहीं दिखना चाहिए, थोड़ा वेदरड लुक जरूरी है. हमने ट्रेनर्स के साथ काम किया और डायलॉग्स पर काफी मेहनत की.'
‘आश्रम’ बना करियर का गेम चेंजर
त्रिधा चौधरी ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह सीरीज उन्हें देशभर में इतनी पहचान दिलाएगी. उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन नहीं था कि यह शो मुझे घर-घर में पहचान दिला देगा, लेकिन ऐसा हुआ. अब लोग मुझे ‘नमस्ते’ नहीं, बल्कि ‘जपनाम’ कहकर बुलाते हैं. यह शो हर एक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है.'
पहले तीनों सीजन रहे सुपरहिट
बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के पहले तीनों सीजन को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. यह सीरीज आज भी MX प्लेयर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में शामिल है. इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ त्रिधा चौधरी, ईशा गुप्ता, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अदिति पोहनकर और अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं. वहीं अब फैंस को बेसब्री से ‘आश्रम 4’ का इंतजार है, जो एक बार फिर ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: पैरों में साधारण चप्पल और चेहरे पर मायूसी, मशहूर कॉमेडियन की हालत देख हैरान हुए लोग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us