'आश्रम 3 पार्ट 2' के लिए बॉबी देओल ने ली इतनी फीस, जानिए ईशा गुप्ता और अन्य कलाकारों ने कितना किया चार्ज

Ashramm 3 'Part 2' Caste Fees: बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम ने ओटीटी पर धूम मचा दी है. चलिए जानते हैं, इस सीरीज के लिए बॉबी और अन्य कलाकारों में कितनी फीस चार्च की.

Ashramm 3 'Part 2' Caste Fees: बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम ने ओटीटी पर धूम मचा दी है. चलिए जानते हैं, इस सीरीज के लिए बॉबी और अन्य कलाकारों में कितनी फीस चार्च की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ashram 3

Image Source- Social Media

Bobby Deol Ashram Fees: बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 के दूसरे पार्ट ने ओटीटी पर धमाल मचा कर रख दिया है और साथ में सोशल मीडिया पर भी ये काफी ट्रेंड कर रही है. आश्रम 3 का दूसरा पार्ट फरवरी 25 को एम एक्स प्लेयर पर प्रीमियर हुआ था, जिसे स्टोरीलाइन की वजह से काफी ज़्यादा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. तो आइए जानते है कि इस सीरीज के लिए एक्टर बॉबी देओल के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने कितनी कितनी फीस चार्ज की है.

Advertisment

निराला बाबा के किरदार में बॉबी 

बॉबी देओल जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ अपनी चार्मिंग प्रेसेंस से ओटीटी पर भी ऑडियंस के दिलों में जगह बना ली है, एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 1 करोड़ रुपये से लगभग 4 करोड़ रुपये लिए है. सीरीज में उनका निराला बाबा के रूप में नेगेटिव किरदार काफी ज्यादा प्रेज किया जा रहा है, जिसमे बॉबी ने अपनी लाजवाब एक्टिंग से चार चांद लगा दिए हैं.

सोनिया के रोल में ईशा गुप्ता

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी अपने काम से आश्रम फैंस को काफी ज्यादा सरप्राइज किया है, हालांकि उनकी एंट्री सीजन 3 में ही हुई है, उसके बावजूद भी ईशा ने अपने एक्टिंग टैलेंट और ग्लैम से ऑडियंस को चौंका के रख दिया है. ख़बरों की मानें तो एक्ट्रेस ने 25 लाख से 2 करोड़ रुपये तक के बीच की फीस चार्ज की है. सीरीज में ईशा का किरदार निराला बाबा की बाद इमेज को वाइटवाश करने का काम करती है.

भोपा स्वामी के रोल में चन्दन रॉय

एक्टर चन्दन रॉय जो कि सीरीज में भोपा का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें भी काफी पसंद किया जा रहा है. शो में भोपा निराला बाबा के लिए उनके राइट हैंड का रोल अदा कर रहे है, जिसके लिए उन्होंने 15 लाख से 25 लाख रुपये तक की फीस चार्ज की है. हालांकि नए सीजन में भोपा और पम्मी, जिनका रोल निभाया है. अदिति पोहनकर ने उनकी आपस की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

पम्मी के रोल में अदिति पोहनकर 

एक्ट्रेस अदिति पोहनकर, जो इस सीरीज में पम्मी पहलवान की भूमिका निभा रही है, उनके रोल की भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार अदिति ने 12 लाख से 20 लाख रुपये तक चार्ज किए है.

सब इंस्पेक्टर के रोल में दर्शन कुमार

सीरीज में दर्शन कुमार जिन्होंने, द कश्मीर फाइल्स, द फॅमिली मैन जैसे प्रोजेक्ट्स से आइकोनिक छाप छोड़ी है उन्होंने इस बार भी अपनी एक्टिंग से आश्रम के नए सीजन में जान डाल दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार दर्शन ने सब इंस्पेक्टर उजागर सिंह के किरदार के लिए लगभग 15 लाख से 25 लाख रुपये तक फीस चार्ज की है.

ये भी पढ़ें- Baaghi 4: खून से लथपथ चेहरा, मुंह में सिगरेट लिए नजर आए टाइगर श्रॉफ, बोले- 'इस बार पहले जैसा नहीं'

Entertainment News in Hindi Bobby Deol latest news in Hindi Aashram 3 esha gupta Ashram 3
      
Advertisment