Aamir Khan ने छुए Rajinikanth के पैर, तेजी से वायरल हुआ वीडियो

Rajinikanth And Aamir Khan Video: सिनेमा के दिग्गज एक्टर रजनीकांत की फिल्म 'कूली' के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट से आमिर खान और रजनीकांत का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है.

Rajinikanth And Aamir Khan Video: सिनेमा के दिग्गज एक्टर रजनीकांत की फिल्म 'कूली' के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट से आमिर खान और रजनीकांत का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan touched Rajinikanth feet video viral on social media

Rajinikanth And Aamir Khan Video

Rajinikanth And Aamir Khan Video: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मच अवेटेड फिल्म 'कूली' (Coolie) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. वहीं हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं इस दौरान का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जो आमिर खान और रजनीकांत का है. 

Advertisment

आमिर खान ने छुए रजनीकांत के पैर

फिल्म 'कूली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से एक बेहद खास और भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को रजनीकांत के पैर छूते हुए देखा जा सकता है. इस पर रजनीकांत उन्हें तुरंत रोकते हैं और गले लगा लेते हैं. ये पल इतना भावुक और सादगी भरा था कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैंस भावुक हो गए हैं. यूजर्स इस पल को भारतीय संस्कृति और सम्मान की मिसाल बता रहे हैं और दोनों सितारों की सराहना कर रहे हैं. वहीं अब दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कब रिलीज होगी 'कूली'?

आपको बता दें कि फिल्म ‘कुली’ को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और ये सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. वहीं फिल्म में एक दमदार स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. बता दें, फिल्म में रजनीकांत के अलावा, नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी हैं. वहीं ‘कुली’ की रिलीज 14 अगस्त को है, और इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से. एक और दिलचस्प खबर ये है कि फिल्म में आमिर खान का एक खास कैमियो भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 'मेरे बेटा शैतानी हरकतें करने लगा', लबूबू डॉल की वजह से भारती सिंह के बेटे का हो गया ऐसा हाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Rajinikanth Film Coolie Rajinikanth And Aamir Khan Video Aamir Khan Touched Rajinikanth Feet
      
Advertisment