'मुझे गर्व है कि मैं मुसलमान हूं', Aamir Khan ने आखिर क्यों सबके सामने खुलेआम कही ये बात?

Aamir Khan On Religion: हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बात की. इसी दौरान एक्टर ने धर्म को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं मुसलमान हूं.

Aamir Khan On Religion: हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बात की. इसी दौरान एक्टर ने धर्म को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं मुसलमान हूं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Aamir Khan say I am proud that I am Muslim openly in front of everyone Know why

Aamir Khan On Religion

Aamir Khan On Religion: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं एक्टर इस समय लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. इसी बीच आमिर खान एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने पहुंच थे, जहां उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए गए. चलिए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

'शर्म आनी चाहिए'

आपको बता दें कि हाल ही में आमिर ने एक शो में शिरकत की थी, जहां उन्होंने पहलगाम अटैक और धर्म को लेकर बातें की. जी हां, शो में जब उनसे पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा गया, तो आमिर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पूरी दुनिया को ये समझना चाहिए कि पहल उन्होंने (आतंकियों) की थी. उन्होंने हमारे लोगों को मारा, ये कोई तरीका है? ये इंसानियत पर हमला है. उनको शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने ऐसा किया. कोई भी मजहब ये नहीं कहता कि बेगुनाह को मारो. मैं तो आतंकियों को मुसलमान ही नहीं मानता.'

'मुझे हमारी सेना पर गर्व है'

आमिर खान ने आगे कहा कि, 'इस्लाम में साफ तौर पर लिखा है कि महिलाओं, बच्चों और बेगुनाहों पर हाथ नहीं उठाया जा सकता.' वहीं आमिर खान ने कारगिल युद्ध को याद करते हुए बताया कि, 'जब कारगिल युद्ध हुआ और हम जीते, तो मैं वहां गया था. मैंने कारगिल में 8 दिन बिताए और कई रेजिमेंट्स से मुलाकात की. मैं उनकी हौसला अफजाई करने गया था. मुझे हमारी सेना पर गर्व है.'

'मैं मुसलमान हूं और मुझे इस पर गर्व है'

वहीं शो के दौरान आमिर खान से ये भी पूछा गया कि उन पर आरोप लगते हैं कि उनकी फिल्मों में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जाता है और वो लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं. तो इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं. मैंने फिल्मों में किसी धर्म का अपमान नहीं किया. मैं सिर्फ उन लोगों पर सवाल उठाता हूं जो धर्म के नाम पर लोगों का फायदा उठाते हैं.'

साथ ही जब एक्टर से ये पूछा गया कि कुछ लोग उन्हें इसलिए ट्रोल करते है क्योंकि उनकी बहन और बेटी की शादी हिंदू धर्म में हुई है, तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं मुसलमान हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं हिंदुस्तानी हूं और मुझे इस पर भी गर्व है. दोनों बातें अपनी जगह सही हैं.'

ये भी पढ़ें: संजय दत्त बेटी के मुंह से ये शब्द सुनकर हो गए थे आगबबूला, गुस्से में पत्नी की परवरिश पर उठा दिया था सवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Aamir khan controversy aaamir khan news Sitare Zameen Par Aamir Khan On Religion
      
Advertisment