90s Bollywood Films: इंडियन सिनेमा के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है कि कुछ पुरानी फिल्में दर्शकों को इस कदर भा गई है जिसे वो आज भी देखना पसंद करते हैं और रिलीज के वक्त भी उन फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है, पर कुछ फिल्में ऐसी भी होती है जो बॉक्स ऑफिस पर तो फिसल जाती हैं पर ऑडियंस के दिल में एक खूबसूरत याद की तरह बस जाती है. चलिए जानते हैं कौन सी थी वो फिल्म..
1994 की अंदाज अपना अपना
जिस फिल्म की बात हम कर रहे वो और कोई नहीं बल्कि आमिर खान, सलमान खान की मशहूर कॉमेडी ड्रामा फिल्म अंदाज अपना अपना है, जिसे हम सब आज भी रिपीट मोड पर देखना पसंद करते हैं. हालांकि रिलीज के वक्त फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था पर कम प्रमोशंस, शूटिंग में देरी और अच्छे फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स न होने की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से उल्टे मुंह गिरी थी.
सेट पर समय पर आते थे आमिर खान
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा था जब फिल्म फ्लॉप हो गई थी. आमिर ने बताया 'जब अंदाज अपना अपना फ्लॉप हो गई, तो मैं हैरान रह गया था, क्योंकि मैंने हमेशा इसे एक बेहतरीन फिल्म माना था, हम सबने बहुत अच्छा समय बिताया था पर उसके साथ ये भी मानता हूं कि वो एक कठिन समय भी था, क्योंकि हम सब में मैं ही इकलौता एक्टर था, जो समय पर शूट के लिए पहुंच जाया करता था.'
'अंदाज अपना अपना' के बारे में और
आईएमडीबी पर इस आइकोनिक फिल्म को 10 में से 8 रेटिंग मिली है. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ में परेश रावल, शक्ति कपूर, विजू खोटे, शहजाद खान, टीकू तलसानिया, महमूद और जगदीप जैसे सितारे नजर आए थे. बॉलीवुड एक्टर्स गोविंदा और जूही चावला ने इस फिल्म में अपना शानदार कैमियो किया था.
ये भी पढ़ें:
1996 की इस फिल्म में थे सबसे ज्यादा किसिंग के शॉट्स, डायरेक्टर ने जान बूझकर लम्बा किया था सीन