1994 की रिलीज वो फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह प‍िटी, आज मानी जाती है कल्ट क्लासिक

आज हम जिस बॉलीवुड फिल्म की बात करने जा रहे हैं वह फिल्म अपने नाम की तरह ही निराली है जिसने रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया पर आज लोगों के लिए किसी कल्ट क्लासिक से कम नहीं.

आज हम जिस बॉलीवुड फिल्म की बात करने जा रहे हैं वह फिल्म अपने नाम की तरह ही निराली है जिसने रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया पर आज लोगों के लिए किसी कल्ट क्लासिक से कम नहीं.

author-image
Ayush Srivastava
एडिट
New Update
file

Image Credit: Social Media

90s Bollywood Films: इंडियन सिनेमा के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है कि कुछ पुरानी फिल्में दर्शकों को इस कदर भा गई है जिसे वो आज भी देखना पसंद करते हैं और रिलीज के वक्त भी उन फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है, पर कुछ फिल्में ऐसी भी होती है जो बॉक्स ऑफिस पर तो फिसल जाती हैं पर ऑडियंस के दिल में एक खूबसूरत याद की तरह बस जाती है. चलिए जानते हैं कौन सी थी वो फिल्म..

Advertisment

1994 की अंदाज अपना अपना

जिस फिल्म की बात हम कर रहे वो और कोई नहीं बल्कि आमिर खान, सलमान खान की मशहूर कॉमेडी ड्रामा फिल्म अंदाज अपना अपना है, जिसे हम सब आज भी रिपीट मोड पर देखना पसंद करते हैं. हालांकि रिलीज के वक्त फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था पर कम प्रमोशंस, शूटिंग में देरी और अच्छे फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स न होने की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से उल्टे मुंह गिरी थी.

सेट पर समय पर आते थे आम‍िर खान 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा था जब फिल्म फ्लॉप हो गई थी. आमिर ने बताया 'जब अंदाज अपना अपना फ्लॉप हो गई, तो मैं हैरान रह गया था, क्योंकि मैंने हमेशा इसे एक बेहतरीन फिल्म माना था, हम सबने बहुत अच्छा समय बिताया था पर उसके साथ ये भी मानता हूं कि वो एक कठिन समय भी था, क्योंकि हम सब में मैं ही इकलौता एक्टर था, जो समय पर शूट के लिए पहुंच जाया करता था.'

'अंदाज अपना अपना' के बारे में और 

आईएमडीबी पर इस आइकोनिक फिल्म को 10 में से 8 रेटिंग मिली है. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ में परेश रावल, शक्ति कपूर, विजू खोटे, शहजाद खान, टीकू तलसानिया, महमूद और जगदीप जैसे सितारे नजर आए थे. बॉलीवुड एक्टर्स गोविंदा और जूही चावला ने इस फिल्म में अपना शानदार कैमियो किया था.

ये भी पढ़ें:

bollywood Aamir Khan Actor Salman Khan Film Andaz Apna Apna Andaz Apna Apna Starcast Andaz Apna Apna andaz apna apna unknown facts
      
Advertisment