90s Bollywood Movies: हिंदी सिनेमा में हमेशा से एक अलग तरह की फिल्मों का एक्सपेरिमेंट होते आया है ताकि दर्शक फिल्मों की तरफ खींचे चले आएं, ऐसा ही होता है जब फिल्म मेकर अपनी फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच एक किसिंग सीन शूट करता है जिसे ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद करती है. साल 1996 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसने किसिंग शॉट और एक्टर्स के बीच के मायने पूरी तरह से बदल दिए थे.
1996 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी'
आमिर खान, करिश्मा कपूर स्टार्रर राजा हिंदुस्तानी हम सबने ना सिर्फ देखी है बल्कि उसे एक याद की तरह भी जिया है जिसके गाने आज भी हमारे लिए सदाबहार हैं, उस फिल्म में दोनों एक्टर्स के बीच एक किसिंग शॉट फिल्माया गया था जिसने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. फिल्म का वो शॉट भरी ठण्ड में ऊटी की हसीन वादियों में शूट हुआ था जिस पर बात करते हुए काफी पहले एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बताया था, 'जब मैं ये सीन शूट कर रहा था तो मुझे इस बात का शक था कि सेंसर बोर्ड की कैंची इस सीन पर चल जाएगी और वो इसे फिल्म से छोटा कर देंगे या फिर उसे काट देंगे, इसलिए मैंने इस सीन को इतना लंबा रखा कि अगर सेंसर बोर्ड की कैंची चलती भी है तो इसमें से कुछ मटेरियल बच जाए लेकिन मैं बाद में शॉक हो गया था जब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने आराम से पास कर दिया था और एक सेकेंड का कोई भी शॉट उन्होंने हटाया नहीं था.'
47 री-टेक्स लेने पड़े थे
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आमिर और करिश्मा ने बताया था, 'कि डायरेक्टर धर्मेश ने इस सीन को कड़ाके की ठण्ड में शूट करने का सोचा था और तब बारिश भी हो रही थी जिसकी वजह से इस शॉट को करने के लिए हमें 47 री-टेक्स लेने पड़ गए थे.' बातचीत में आमिर ने ये भी बताया था कि फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ उनका कुछ मसला चल रहा था पर कुछ समय के बाद वो इस फिल्म के लिए मान गए थे.
फिल्म राजा हिंदुस्तानी के बारे में और
फिल्म की स्टोरीलाइन एक टैक्सी ड्राइवर और एक अमीर लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर बेस्ड थी. टैक्सी ड्राइवर उस लड़की से एकतरफा प्यार करता है और अंत में दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके प्यार को लड़की के घर से कड़ा विरोध मिलता है और दोनों को अलग करने की तमाम कोशिशें की जाती है, फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के साथ सुरेश ओबेरॉय, अर्चना पूरन सिंह, टिकू तल्सानिया, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, प्रमोद माउथो, मोहनीश बहल और कुणाल खेमू भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें:
मुमताज का दामाद है ये बॉलीवुड एक्टर, करियर में लगातार 15 फिल्में दी थी फ्लॉप, पहचाना?