मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, भोपाल में जलजमाव
CM योगी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण का किया एलान
कारगिल विजय दिवस पर भावुक हुईं सेलिना जेटली, पिता की वीरता और परिवार के बलिदान को किया याद
गणेशोत्सव पर कोंकण रेलवे की सौगात, यात्री अब कार समेत कर सकेंगे यात्रा
डीसी ओपन: सेमीफाइनल में एम्मा रादुकानू और लेयला फर्नांडीज
‘बालक की तरह रोना बंद कीजिए,’ राहुल गांधी पर राम कदम ने साधा निशाना
27 जुलाई को सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस, सेवा, निष्ठा और बलिदान की गौरवगाथा
तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप, खुलेआम कह डाली ये बात
सरकार ने हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 5 वर्षों में 1,481 करोड़ रुपए किए वितरित : गिरिराज सिंह

आमिर खान ने बेटे की फिल्म फ्लॉप होने पर कही ये बात, बोले- 'अच्छा कर रहा है जुनैद'

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की नई फिल्म 'लवयापा' की बॉक्स ऑफिस फेलियर पर बात करते हुए अपने बेटे पर एक विशेष चर्चा की है.

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की नई फिल्म 'लवयापा' की बॉक्स ऑफिस फेलियर पर बात करते हुए अपने बेटे पर एक विशेष चर्चा की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
v fdcv  vff

Aamir Khan Talks On Junaid Khan Starrer Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी लीड रोल में नजर आईं. रिलीज के बाद से फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से बेहद खराब रिएक्शन मिला. जिसके कारण बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी, हाल ही में इस पर बात करते हुए उनके पिता सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म को लेकर अपनी राय जाहिर की.

Advertisment

आमिर ने की 'लवयापा' पर बात 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे जुनैद की फिल्म के बारे में पूछा गया तो आमिर ने कहा, 'अच्छा हुआ ये फिल्म नहीं चली, क्योंकि मुझे लगता है कि जुनैद अपने जीवन में अच्छा कर रहा है और आगे भी सीखता रहेगा, जुनैद प्रतिभाशाली है और वह अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाता है, और बिलकुल मेरी तरह ही जुनैद भी एक अच्छा डांसर नहीं है.'

'मेरी तरह ही उसको भी इंटरव्यू देने में होती है मुश्किल'

आमिर ने आगे बात करते हुए कहा 'जुनैद अपनी नाकामयाबी से सीखेगा, जरूर सीखेगा क्योंकि हमेशा से अपनी गलतियों से सीखने की ललक बनी रही है, जो उसे और भी ज्यादा मोटिवेटेड और सेल्फ-कैपेबल बनाने में उसकी मदद करेगी, उसे भी इंटरव्यू के दौरान वैसी ही दिक्कतें होती हैं जैसे कि मुझे मेरे स्टार्टिंग फेज के दौरान होती थी, जो वो आगे जरूर ठीक कर लेगा जब वो और अच्छे से आने वाली फिल्मों के लिए मेहनत करेगा.'

'लवयापा के बारे में'

ये फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी के कांसेप्ट को दर्शाती है जिसमें जुनैद और खुशी लीड किरदार में शामिल थे. उनके साथ आशुतोष राणा, कीकू शारदा, ग्रुषा कपूर, आदित्य कुलश्रेष्ठ और तान्विका परलिकार सपोर्टिंग रोल्स के तौर पर फिल्म में शामिल थे.

ये फिल्म 2021 में आई तमिल फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक थी, जिसमें प्रदीप रंगनाथन, इवाना, रवीना रवि और प्राथना नाथन मुख्य किरदार में शामिल थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ की बम्पर कमाई कर ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल किया था, जो सिर्फ 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थीं.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan Aamir Khan Children हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Junaid Khan junaid khan films Loveyapa
      
Advertisment