Aamir Khan ने Reena Dutta से डिवोर्स को लेकर की ये बात रिवील, कहा 'लगभग 2-3 साल तक शोक में रहा'

आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता से जुड़ी काफी बातें जाहिर की है, जिसमें उन्होंने डिवोर्स के बाद की परिस्थितियों पर खुलके चर्चा की है.

आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता से जुड़ी काफी बातें जाहिर की है, जिसमें उन्होंने डिवोर्स के बाद की परिस्थितियों पर खुलके चर्चा की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
csdceeddc

Aamir Khan Speaks Up On First Wife Reena Dutta: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इंडस्ट्री का वो मशहूर चेहरा हैं जिन्होंने फिल्म जगत में ऐसी फिल्में की हैं, जो किसी मास्टरपीस से कम नहीं हैं, बीते दिनों में आमिर ने बड़े धूमधाम से अपना 60वां जन्मदिन मनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया के सामने लाकर उनसे इंट्रोडक्शन करवाया और उनके बारे में चर्चा भी की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता के बारे में बात करते हुए अपनी पहली शादी के संबंध में काफी कुछ रिवील किया है.

Advertisment

आमिर ने की रीना दत्ता के बारे में बात 

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने जाहिर किया कि रीना से डिवोर्स के बाद उनकी जिंदगी में कैसे कैसे मोड़ आए थे, आमिर ने बताया, 'जब रीना और मेरा ब्रेकअप हुआ, तो मैं लगभग 2-3 साल तक शोक में रहा, मैं काम नहीं कर रहा था और न ही स्क्रिप्ट सुन रहा था, मैं घर पर अकेला था और लगभग 1.5 साल तक मैंने खूब शराब पी.'

आगे बात करते हुए आमिर ने बताया 'आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं शराब नहीं पीता था, लेकिन अलग होने के बाद, मुझे नहीं पता था कि क्या करना है, मैं रात को सो नहीं पाता था और मैंने शराब पीना शुरू कर दिया था, एक ऐसे व्यक्ति से जो बिल्कुल भी शराब नहीं पीता था, मैं एक ऐसा इंसान बन गया जो एक दिन में पूरी बोतल पी जाता था, मैं देवदास जैसा था, बिल्कुल देवदास, कोई ऐसा व्यक्ति जो खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है, मैंने ऐसा 1.5 साल तक किया क्योंकि मैं गहरे डिप्रेशन में था.'

आमिर और रीना के बारे में

c dxc dc

आमिर और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी, उनके दो बच्चे हैं, जुनैद खान और इरा खान. काफी साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से आमिर और रीना का 2002 में तलाक हो गया था, इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की, लेकिन 15 साल की शादी के बाद 2021 में अलग हो गए थे, सरोगेसी के जरिए उनका एक बेटा आजाद है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan Reena Dutta हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Reena Dutta Aamir Khan Aamir Khan-Reena Dutta aamir khan dating aaamir khan news aamir khan reena dutta photos aamir khan wife reena dutta
      
Advertisment