Aamir Khan Talks About Reshooting Jo Jeeta Wohi Sikandar: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं जिसकी वजह है उनका नया रिलेशनशिप जिसके बारे में बीते दिनों में आमिर ने बताया कि वो गौरी स्प्रैट नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' को लेकर भी दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग दोबारा की गई थी.
आमिर ने शेयर फिल्म से जुड़ा फैक्ट
एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने अपनी फिल्म जो जीता वही सिंकदर को लेकर बताया कि फिल्म से जुड़े कुछ अभिनेताओं को बदलना पड़ा था जिसकी वजह से आधी से ज्यादा फिल्म को शूट करना पड़ गया था. आमिर ने कहा 'फिल्म की शूटिंग दो बार हुई थी. हमने ऊटी और कोडईकनाल में 60-70 दिनों तक शूटिंग की फिर हम वापस आए और दो महीने बाद मंसूर ने मुझे फोन करके कहा, देविका का किरदार काम नहीं कर रहा है.
उस समय देविका का किरदार दूसरी अभिनेत्री निभा रही थी जो एक बेहतरीन लड़की और बहुत अच्छी अभिनेत्री थी, लेकिन मंसूर को लगा कि उसमें वह अहंकार नहीं है जो स्क्रीन पर पोर्ट्रे करने के लिए किरदार के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए जब पूजा बेदी फिल्म में आईं तो फिल्म को दोबारा शूट किया गया था क्योंकि हमारी ये फिल्म उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती थी.'
'सेट पर चार कलाकार बदतमीज किस्म के थे'
आमिर ने आगे बात करते हुए कहा 'चार कलाकार थे और वो बहुत बदतमीज थे, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन वो हमें बहुत परेशान कर रहे थे, मैंने मंसूर से कहा, अगर हम फिल्म का 80 प्रतिशत हिस्सा फिर से शूट कर रहे हैं, तो इन चारों को भी हटा दें और पूरी फिल्म को फिर से शूट करें क्योंकि मैं उन्हें फिर से बर्दाश्त नहीं कर सकता, इसलिए बाद में उन किरदारों को हटा दिया गया था सिवाय मैं, मेरी साइकिल और मामिक का किरदार.'
इस फिल्म में आमिर खान के साथ दीपक तिजोरी, पूजा बेदी, मामिक सिंह, आयशा जुल्का, दिवंगत देब मुखर्जी, कुलभूषण खरबंदा, देवेन भोजानी, असरानी, आदित्य लखिया और किरण जावेरी अहम भूमिका में शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
विक्की कौशल ने छावा बनने के लिए बढ़ाए इतने किलो वजन, इन स्टार्स ने भी किरदार में ढलने के लिए पार की हदें