60 साल की उम्र में लीवइन में रहेंगे आमिर खान, गर्लफ्रेंड गौरी की तारीफों के बांधे पुल

Gauri Spratt-Aamir Khan: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और गौरी स्प्रैट रक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे थे. अब आमिर ने गौरी संग शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.

Gauri Spratt-Aamir Khan: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और गौरी स्प्रैट रक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे थे. अब आमिर ने गौरी संग शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Aamir Khan Gauri Spratt will be living in a live-in relationship showered love and praises his girlf

Gauri Spratt-Aamir Khan

Gauri Spratt-Aamir Khan: आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी पटेल (Happy Patel) को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन, मीटिंग्स और भागदौड़ के बीच आमिर की पर्सनल लाइफ भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. दूसरी और बात करें पर्सनल लाइफ के बारे में तो बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान गौरी स्प्रैट काफी सालों से डेट कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर कुछ खुलासा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

आमिर ने गौरी को लेकर कहा 

आमिर (Aamir Khan) और गौरी (Gauri Spratt) दोनों एक-दूसरे को करीब दो दशक से जानते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं. आमिर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं और हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है. हम पार्टनर हैं, साथ हैं. शादी की बात करें तो दिल से तो मैं उससे पहले ही शादी कर चुका हूं. इसलिए, इसे औपचारिक रूप देना है या नहीं, ये मैं समय के साथ तय करूंगा

आमिर ने गौरी संग लिव-इन को लेकर कही ये बात

वहीं बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आमिर ने गौरी संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहने को लेकर कहा कि, 'ये सब शिफ्टिंग मेरी प्रोडक्शन फिल्म हैप्पी पटेल के रिलीज होने के ठीक बीच में हो रहा है. इसलिए ये बहुत ज्यादा भागदौड़ वाला समय है.' आपको बता दें दो शादियों और तलाक के बाद आमिर का ये रिश्ता काफी चर्चा में है. बात करें एक्टर की वर्क फ्रंट कि तो आमिर सनी देओल स्टारर फिल्म लाहौर 1947 के अलावा साई पल्लवी की फिल्म एक दिन को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में, एक्टर को हैप्पी पटेल में कैमियो रोल में देखा गया.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar OTT: 'धुरंधर 2' की रिलीज डेट आ रही पास, अब तक ओटीटी पर नहीं आया पहला पार्ट, जानें कब होगा रिलीज?

Aamir Khan Gauri Spratt Happy Patel
Advertisment