Aamir Khan Daughter: 'मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं', आखिर क्यों आमिर खान की बेटी आयरा ने कही ये बात?

Aamir Khan Daughter: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में खुद को लेकर कहा कि 'मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं'. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

Aamir Khan Daughter: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में खुद को लेकर कहा कि 'मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं'. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan daughter ira khan say I am useless person in this world .....

Aamir Khan Daughter

Aamir Khan Daughter Ira khan: आमिर खान की लाड़ली बेटी आयरा खान अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में आ जाती हैं. जी हां, भले ही आयरा ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है, लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. इसी बीच आमिर खान की लाड़ली एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से आयरा इस समय सबका ध्यान खींच रही हैं? 

Advertisment

पैसे नहीं कमाती हैं आयरा खान  

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आयरा खान ने कहा, 'मैं 26-27 साल की हूं. मेरे मां-बाप ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं और मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं. मैं कुछ नहीं कर रही हूं.' वहीं जब आयरा ऐसा कह रही थी तो इस पर आमिर ने उन्हें टोका और कहा कि 'आयरा का मतलब कुछ न कमाने को लेकर है. हालांकि, अब वो मेंटल हेल्थ सपोर्ट NGO Agatsu Foundation चलाती हैं.'

बेटी के सपोर्ट में आमिर खान ने कही ये बात

वहीं इंटरव्यू में बात करते हुए आयरा खान ने आगे कहा कि 'उनकी लाइफ जैसे निकली है उसे लेकर उन्हें सेटिस्फेक्शन नहीं है.' इसके बाद आमिर खान इसपर कहते हैं कि उनके लिए ये कोई फैक्टर नहीं है. उन्होंने कहा कि वो खुश हैं कि आयरा लोगों की मदद कर रही हैं. आमिर ने कहा 'आप पैसे कमा रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए जरुर नहीं है. आप काम अच्छा कर रहे हो. वो मेरे लिए जरुरी है.' आपको बता दें कि आयरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. 

ये भी पढ़ें: New Films Release: मई महीना आपके लिए होगा बेहद शानदार, रिलीज हो रहीं 'रेड 2' समित ये जबरदस्त फिल्में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Ira khan Aamir Khan Ira Khan Aamir Khan Daughter Ira Khan aaamir khan news Ira Khan father Ira Khan Instagram Ira Khan age
      
Advertisment