आमिर खान ने भाई फैसल खान के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- सबसे लड़ लो लेकिन अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं

Aamir Khan on Brother Faisal Khan Allegation: आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने भाई फैसल के साथ बिगड़े रिश्तों पर खुलकर बात की है.

Aamir Khan on Brother Faisal Khan Allegation: आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने भाई फैसल के साथ बिगड़े रिश्तों पर खुलकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan Faisal Khan

Aamir Khan Faisal Khan

Aamir Khan on Brother Faisal Khan Allegation: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में कई यादगार और सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, उनकी फिल्मोग्राफी में कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. हाल के वर्षों में जहां ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता ने आमिर को लंबे ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर किया, तो वहीं 25 साल पहले साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ ने उनके जीवन और करियर पर गहरा असर डाला था.

Advertisment

फिल्म ‘मेला’ सिर्फ एक बॉक्स ऑफिस फ्लॉप नहीं रही, बल्कि इसने आमिर खान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी उथल-पुथल मचा दी. यही वह फिल्म थी, जिसने आमिर और उनके छोटे भाई फैसल खान के रिश्तों में दरार पैदा कर दी.

फैसल खान को लॉन्च करने के लिए बनी थी ‘मेला’

आमिर खान ने साल 2000 में फिल्म ‘मेला’ अपने भाई फैसल खान को लॉन्च करने के इरादे से बनाई थी. इस फिल्म को ‘राजा हिंदुस्तानी’ के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को रिलीज हुए अब 25 साल हो चुके हैं. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने फिल्म की नाकामी को स्वीकार करते हुए कहा कि उस दौर में उन्हें इस असफलता से गहरा सदमा लगा था. साथ ही उन्होंने अपने भाई फैसल के साथ बिगड़े रिश्तों पर भी खुलकर बात की.

फैसल खान ने परिवार से तोड़ लिए थे रिश्ते

पिछले कई वर्षों से फैसल खान और आमिर खान के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. फैसल खान ने कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से आमिर और अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पिछले साल फैसल ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह अब आमिर खान और अपने परिवार से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहते.

फैसल खान ने यह भी कहा था कि वह न तो परिवार की संपत्ति का हिस्सा बनेंगे और न ही किसी प्रकार की आर्थिक मदद लेंगे. उन्होंने यह स्वीकार किया था कि पहले आमिर खान उन्हें हर महीने खर्च के लिए पैसे देते थे, लेकिन अब उन्होंने यह सहायता भी लेने से इनकार कर दिया है. फैसल का कहना था कि यह फैसला उन्होंने परिवार द्वारा उन पर लगाए गए झूठे आरोपों और वर्षों के मानसिक तनाव के बाद लिया.

भाई के आरोपों पर आमिर खान की प्रतिक्रिया

अब आमिर खान ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में फैसल खान द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आमिर ने कहा, “क्या करें? यही मेरी किस्मत है. आप पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं?” आमिर ने यह बात फैसल के उस आरोप के संदर्भ में कही, जिसमें फैसल ने दावा किया था कि आमिर ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर में एक साल से ज्यादा समय तक बंद रखा था. हालांकि, उस समय आमिर और उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन आरोपों को दुखद और गलत बताया था और कहा था कि सभी फैसले मेडिकल सलाह के आधार पर लिए गए थे.

‘मेला’ की असफलता ने मुझे अंदर से तोड़ दिया

फिल्म ‘मेला’ की नाकामी पर बात करते हुए आमिर खान ने कहा, “यह फिल्म अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिससे मैं बेहद निराश हुआ. मेरी हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है. ‘मेला’ की असफलता ने मुझ पर गहरा असर डाला. यह फैसल के लिए भी बहुत मुश्किल समय था और मेरे लिए भी.” उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की थी, लेकिन जब नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए, तो सभी लोग टूट गए थे.

धर्मेश दर्शन के साथ बिगड़ा रिश्ता

‘मेला’ के फ्लॉप होने के बाद निर्देशक धर्मेश दर्शन ने फिल्म की नाकामी के लिए आमिर खान को जिम्मेदार ठहराया था. इससे पहले दोनों ने करिश्मा कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ दी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 76 करोड़ रुपये की कमाई की थी और बेहद कम बजट में बनी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बताया जाता है कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ की सफलता के बाद आमिर और धर्मेश के रिश्ते काफी मजबूत हो गए थे और उन्होंने एक और फिल्म की योजना बनाई, जो आगे चलकर ‘मेला’ बनी.

फिल्म में देरी और विवाद

‘मेला’ के निर्माण के दौरान कई समस्याएं सामने आईं. फिल्म में लगातार बदलाव होते रहे. आमिर खान ने बताया कि कई कलाकार बदले गए, राजेश रोशन को म्यूजिक डायरेक्टर के पद से हटाया गया, आदित्य पंचोली को फिल्म से निकाल दिया गया, इन सब वजहों से फिल्म का माहौल काफी नेगेटिव हो गया था. फैसल खान और धर्मेश दर्शन ने बाद में आरोप लगाया कि फिल्म में हुई देरी के लिए आमिर खान जिम्मेदार थे और उन्होंने जानबूझकर फैसल का करियर खराब किया.

'मैंने फैसल की हर तरह से मदद करने की कोशिश की'

आमिर खान ने पहले राज शमानी के पॉडकास्ट में इस मुद्दे पर कहा था कि, “जब फैसल ने अपने करियर की शुरुआत की, तो मैंने उसकी पूरी मदद करने की कोशिश की. उसकी पहली फिल्म ‘मदहोश’ नहीं चली, जिससे मैं बहुत परेशान था. मैंने उसका करियर आगे बढ़ाने के लिए ‘मेला’ की, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां आप किसी की जबरदस्ती मदद नहीं कर सकते.” उन्होंने आगे कहा कि वह सिर्फ ऊपरवाले से दुआ कर सकते हैं कि उनकी सफलता फैसल को मिल जाए.

‘मेला’ की कास्टिंग पर भी उठे सवाल

फिल्म को लेकर बाद में कास्टिंग पर भी सवाल उठे. निर्माता सुनील दर्शन ने कहा था कि फिल्म में ट्विंकल खन्ना की कास्टिंग गलत थी और अगर उनकी जगह करिश्मा कपूर होतीं, तो फिल्म का असर कुछ और हो सकता था.

ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर थे Yash के पिता, एक्टर बनने के लिए सिर्फ 300 रुपये लेकर निकले थे सुपरस्टार, जानिए पूरी कहानी

Aamir Khan Faisal Khan
Advertisment