Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं. एक तरफ एक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं,तो वहीं 14 मार्च को एक्टर अपना 60वां जन्मदिन (Aamir Khan Birthday) मना रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर ने अपने करियर कि शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म 'होली' से की थी. हालांकि उन्होंने बतौर लीड एक्टर साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसे में एक्टर आज एक
लैविश लाइफ जीते हैं. चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ
आमिर कैसे करते हैं कमाई?
आमिर खान के बारे में ये हर कोई जानता है कि एक्टर एक वक्त में एक ही फिल्म पर काम करना पसंद करता है. वो साल में बहुत कम फिल्मों में काम करते हैं. इसके अलावा एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट में भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वो मोटी कमाई कर लेते हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान एक कमर्शियल शूट के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की भारी रकम वसूलते हैं. इसके अलावा उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिससे वो करोड़ों की कमाई करते हैं. आमिर खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स में भी शामिल है.
एक्टर के पास हैं करोड़ों की प्रोपर्टीज
आमिर खान के पास मुंबई के बांद्रा में एक सी-फेसिंग बंगला है, जो 5 हजार स्क्वायर फुट में फैला हुआ है.. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंगले की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक्टर के पास पंचगनी में एक फार्म हाउस भी है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. वहीं, आमिर के पास लग्जरी और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. उनके पास मर्सिडीज बेन्ज, रॉल्स रॉयस समेत 9 लग्जरी गाड़ियां है. जिनमें से रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 7.95 और मर्सिडीज बेंज एस600 की कीमात 10.50 करोड़ रुपये है. एक्टर की नेटवर्थ (Aamir Khan Net Worth) की बात करें तो ये करीब 1800 करोड़ रुपये के आसपास है.
ये भी पढ़ें-