कौन हैं Gauri Spratt? जिसके प्यार में हैं आमिर खान, 6 साल के बच्चे की है मां

Who is Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, आखिर ये गौरी हैं कौन और क्या करती हैं.

Who is Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, आखिर ये गौरी हैं कौन और क्या करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Gauri Spratt

Image Source- Social Media

Who is Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन ( (Aamir Khan Birthday)  मनाएंगे. वहीं, बर्थडे से एक दिन पहले एक्टर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया. आमिर ने मीडिया के साथ 13 मार्च को प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया, इस दौरान उन्होंने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. लेकिन वो पिछले 25 सालों से उन्हें जानते हैं. इन सबके बीच अब हर किसी के मन में सवाल उठने लगा है कि आखिर ये गौरी हैं कौन क्या करती हैं और आमिर उन्हें कैसे जानते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं.

Advertisment

कौन हैं गौरी स्प्रैट?

Gauri

गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) एक एंग्लो-इंडियन हैं. उनके पिता तमिल-ब्रिटिश हैं और उनकी मां पंजाबी-आयरिश हैं. आमिर खान ने मीडिया को बताया कि गौरी के दादा ब्रिटिश थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ाई लड़ी थी. वहीं, गौरी स्प्रैट ने ब्लू माउंटेन स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से  फैशन, स्टाइलिंग और फ़ोटोग्राफ़ी में FDA की डिग्री हासिल की है. वहीं, गौरी के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक, वो एक  बिजनेस वुमन हैं और  हेयरड्रेसिंग का बिजनेस चलाती हैं. वहीं, वो पिछले काफी समय से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं और आमिर उन्हें 25 सालों से जानते हैं. हालांकि पिछले 1 साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

6 साल के बच्चे की हैं मां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) का एक 6 साल का बेटा है. हालांकि, उनकी शादी हुई है या नहीं, या फिर तलाक हो चुका है, इसे बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, आमिर खान ने बताया कि वो और गौरी स्प्रैट एक साथ ही रहते हैं और  उन्होंने पहले ही गौरी को अपने परिवार से मिलवा दिया है. आमिर के परिवार वालों और दोस्त को भी गौरी पसंद हैं और सभी उन्हें एक्सेप्ट कर चुके हैं. बता दें, आमिर खान इससे पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी कर चुके हैं और उनका दोनों बार तलाक हो गया. एक्टर के तीन बच्चे हैं,  इरा, जुनैद और आजाद. 

आमिर खान ने बर्थडे से पहले गर्लफ्रेंड का नाम किया रिवील, 25 साल पुरानी दोस्त को कर रहे डेट?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi aamir khan birthday aaamir khan news मनोरंजन न्यूज़ aamir khan girlfriend Gauri Spratt Who Is Gauri Spratt aamir khan girlfriend gauri
      
Advertisment