Aamir Khan Birthday Special: आमिर खान बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम जाने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपना काम एक दम परफेक्शन के साथ करते हैं. एक्टर की साल में कुछ ही फिल्में आती हैं, लेकिन वो भी आते ही धमाल मचा देती हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको उनकी 10 सुपरहिट फिल्मों के बार में बताते हैं, जिन्हें अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो वो आपको जरूर देखनी चाहिए.
दंगल
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' महावीर सिंह फोगट की बायोपिक फिल्म है, जो कुश्ती चैंपियन गीता और बबीता फोगट के पिता हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए समाज से लड़ते हैं.
पीके
वहीं इसके अलावा आमिर खान ने पहली बार किसी दुनिया के प्राणी का किरदार निभाया है. और वो है 'पीके'. जी हां, ये उनकी सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है.
थ्री इडियट्स
इसके साथ ही 2009 में आई आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर स्टारर ये फिल्म हर स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स को देखनी चाहिए. 'थ्री इडियट्स' में इमोशनल, ड्रामा और ट्रैजिडी कूट-कूटकर भरी हुई है.
गजनी
वहीं उनकी फिल्म 'गजनी' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी. साथ ही ये हॉलीवुड फिल्म मेमेंटो से काफी प्रेरित थी. फिल्म में आमिर एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं, शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से पीड़ित है.
तारे जमीन पर
आमिर खान कि फिल्म 'तारे जमीन पर' वास्तव में उनकी फिल्म नहीं थी, क्योंकि वो फिल्म के निर्देशक थे और उनकी एंट्री फिल्म में सेकेंड हॉफ में होती है. फिल्म एक बच्चे ईशान अवस्थी (दर्शील सफारी) की कहानी है, वह डिस्लेक्सिया बीमारी से पीड़ित है.
रंग दे बसंती
वहीं आमिर खान फिल्म 'रंग दे बसंती' बॉलीवुड की टॉप 100 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. आपको भी ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
दिल चाहता है
आमिर खान की फिल्म 'दिल चाहता है' का डायरेक्शन फरहान अख्तर ने किया था. इस फिल्म में दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. ये फिल्म भी काफी अच्छी है.
लगान
आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार 'लगान' भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था, हालांकि किस्मत में फिल्म को ये अवॉर्ड मिलना लिखा ही नहीं था. नॉमिनेशन में इस फिल्म ने बेस्ट विदेशी फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 फिल्मों में जगह बनाई.
सरफरोश
एक्टर की फिल्म 'सरफरोश' भी लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में आमिर खान ने एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई थी.
गुलाम
आपको बता दे कि आमिर खान फिल्म गुलाम से पहले अपनी रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते थे और उनकी कुछ एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, वहीं इसके बाद 'गुलाम' से उनकी एक्शन सिनेमा में एंट्री हुई थी.
ये भी पढ़ें: 'मैं डरी हुई हूं', अब कोई नहीं देख पाएगा राहा कपूर का चेहरा, सैफ अली खान के हादसे के बाद आलिया-रणबीर ने लिया बड़ा फैसला