लड़की ने पिया डाॅगी का दूध, इंस्टाग्राम रील के लिए बनाया शर्मनाक वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Instagram viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपसब के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. चंद व्यूज के लिए एक लड़की ने ऐसा काम किया है, जिसे देख जनता भड़क गई. लोग लड़की का ये वीडियो देख इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

Instagram viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपसब के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. चंद व्यूज के लिए एक लड़की ने ऐसा काम किया है, जिसे देख जनता भड़क गई. लोग लड़की का ये वीडियो देख इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (52)ीाुीा

कुत्ते के साथ लड़की ने की ऐसी हरकत

Instagram viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियोज वायरल होते रहते हैं. आज कल हर कोई फेमस होने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और एक से बढ़कर एक वीडियोज बना रहा है. इसी बीच अब हाल ही में एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. इस वीडियो में एक लड़की चंद व्यूज के लिए ऐसी हरकत करती दिख रही है, जिसे देख जनता भड़क गई. लोग लड़की के इस वायरल वीडियो को देख इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है. 

Advertisment

लड़की ने कुत्ते के साथ की ऐसी हरकत

दरअसल, हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें एक लड़की एक डाॅगी का दूध पीती नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की किस तरह सोए हुए डाॅगी का दूध पीती दिख रही है. यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि हजारों लोगों ने लाइक किया है. वहीं सैकड़ों यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. चंद व्यूज के लिए लड़की की ऐसी हरकत को देख लोग उसे खूब ट्रोल कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

लड़की का ये कारनामा  इंटरनेट पर बहस का मुद्दा बन गया है. जहां अधिकतर यूजर बोल रहे हैं कि इंस्टाग्राम रील्स ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है. वहीं कुछ ने कहा कि सच में लोग Views के लिए अंधे हो गए हैं और कुछ भी कर रहे हैं.

यूजर के कमेंट

एक यूजर ने लड़की की रील के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा - अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है .Instagram Reels ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है, लोग चंद Views, Likes, Comments पाने के लिए किस स्तर पर उतर आए हैं यह देखकर आपको भी शर्म आएगी, यह कोई लड़की है जो Reel बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है, यह अपनी Reels वायरल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए रिएक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें-  कटी हुई लाश की किडनी गायब और...,ऐसी सीरीज जिसका हर ट्विस्ट कर देगा दिमाग सुन्न, खौफनाक मंजर कर देगा हैरान

Entertainment News in Hindi Viral Video एंटरटेनमेंट न्यूज़ latest-news मनोरंजन की खबरें Ladki Ne Piya kutte Ka Doodh Video Girl Drinking Milk or Bitch Today Shocking Viral Video Worst Instagram reel
      
Advertisment