New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/16/Rop1IWErBNFqnUfBNWlA.jpg)
कुत्ते के साथ लड़की ने की ऐसी हरकत
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कुत्ते के साथ लड़की ने की ऐसी हरकत
Instagram viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियोज वायरल होते रहते हैं. आज कल हर कोई फेमस होने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और एक से बढ़कर एक वीडियोज बना रहा है. इसी बीच अब हाल ही में एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. इस वीडियो में एक लड़की चंद व्यूज के लिए ऐसी हरकत करती दिख रही है, जिसे देख जनता भड़क गई. लोग लड़की के इस वायरल वीडियो को देख इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है.
दरअसल, हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें एक लड़की एक डाॅगी का दूध पीती नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की किस तरह सोए हुए डाॅगी का दूध पीती दिख रही है. यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि हजारों लोगों ने लाइक किया है. वहीं सैकड़ों यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. चंद व्यूज के लिए लड़की की ऐसी हरकत को देख लोग उसे खूब ट्रोल कर रहे हैं.
यह रहा वीडियो देखिए pic.twitter.com/TiDT6dpRYF
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) December 15, 2024
लड़की का ये कारनामा इंटरनेट पर बहस का मुद्दा बन गया है. जहां अधिकतर यूजर बोल रहे हैं कि इंस्टाग्राम रील्स ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है. वहीं कुछ ने कहा कि सच में लोग Views के लिए अंधे हो गए हैं और कुछ भी कर रहे हैं.
अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है 😃
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 15, 2024
Instagram Reels ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है, लोग चंद
Views, Likes, Comments
पाने के लिए किस स्तर पर उतर आए हैं यह देखकर आपको भी शर्म आएगी,
यह कोई लड़की है जो Reel बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है, यह अपनी Reels वायरल करने… pic.twitter.com/mC4P7Fh8bB
एक यूजर ने लड़की की रील के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा - अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है .Instagram Reels ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है, लोग चंद Views, Likes, Comments पाने के लिए किस स्तर पर उतर आए हैं यह देखकर आपको भी शर्म आएगी, यह कोई लड़की है जो Reel बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है, यह अपनी Reels वायरल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- कटी हुई लाश की किडनी गायब और...,ऐसी सीरीज जिसका हर ट्विस्ट कर देगा दिमाग सुन्न, खौफनाक मंजर कर देगा हैरान