/newsnation/media/media_files/2024/12/13/6M0DrALi1GshJ5dRl1o3.jpg)
बत्तियां बुझते ही चुम के साथ रोमांटिक हुए करणवीर
Bigg Boss 18 private video leak: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. ये शो जैसे-जैसे पुराना होता जा रहा है वैसे-वैसे रोमांचक होता जा रहा है. कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. वहीं ये शो करणवीर मेहरा और चुम दरांग की नज़दीकियों को लेकर भी काफी चर्चा में है. शो में दोनों की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.
बत्तियां बुझते ही कंटेस्टेंट हुए बेकाबू
वहीं शो में करण कई बार हिंट दे चुके हैं कि वह चुम को पसंद करते हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग भी करणवीर मेहरा के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दोनों कंटेस्टेंट एक बेड पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, वो भी बत्तियां बुझने के बाद. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
#ChumVeer#CHUMVEER OUR SHIP SAILED GUYS IT SAILED
— SaAvI Rawat (@RajvanshiSavita) December 12, 2024
Official... pic.twitter.com/qAEIM0LaZc
रजाई में एक दूसरे के करीब आए कंटेस्टेंट
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चुम और करण अपनी अपनी रजाई में सो रहे होते हैं और फिर जैसे ही दोनों उठते हैं तो अपनी-अपनी रजाई का एक-एक कोना उठाते हैं. इसके बाद दोनों थोड़ा करीब आ जाते हैं और एक दूसरे को हग करते हैं. हालांकि इस दौरान दोनों रजाई के भीतर होते हैं तो उनका चेहरा दिखाई नहीं देता है. हालांकि फैंस ने इस वीडियो को देख ये अनुमान लगा लिया है कि दोनों के बीच कुछ तो जरूर चल रहा है, लेकिन वह नेशनल टीवी पर कुछ भी कन्फेस नहीं करना चाहते हैं. फिलहाल दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
पहले भी दोनों इंटिमेट होते आए नजर
बता दें कि इससे पहले भी दोनों का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था.बिग बाॅस 18 Live के दौरान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब वायरल हुआ था, जिसमें दो कंटेस्टेंट एक अंधेरे में बेड पर रोमांस करते हुए नजर आए थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने हंगामा मचा दिया था. लोगों का कहना था कि बीबी हाउस को OYO बना दिया है. एक ने इस वीडियो पर लिखा था- 'इतनी गंदी हरकत चुम और करण ही कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- रियलिटी शो में करिश्मा कपूर के छलके आंसू, इस एक्टर को याद कर फफक-फफक कर रो पड़ी एक्ट्रेस