Bigg Boss 18: बत्तियां बुझते ही बेकाबू हुए करणवीर ने उठाया चुम का फायदा, अंधेरे में रजाई के अंदर की ऐसी हरकत

Bigg Boss 18 private video leak: 'बिग बॉस 18' से कंटेस्टेंट का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रजाई के अंदर चुम और करणवीर एक-दूसरे के बेहद करीब आते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी कंटेस्टेंट को अंधेरे में इंटिमेट होते देखा गया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (39)regre

बत्तियां बुझते ही चुम के साथ रोमांटिक हुए करणवीर

Bigg Boss 18 private video leak: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. ये शो जैसे-जैसे पुराना होता जा रहा है वैसे-वैसे रोमांचक होता जा रहा है. कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. वहीं ये शो करणवीर मेहरा और चुम दरांग की नज़दीकियों को लेकर भी काफी चर्चा में है. शो में दोनों की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.  

Advertisment

बत्तियां बुझते ही कंटेस्टेंट हुए बेकाबू

वहीं शो में करण कई बार हिंट दे चुके हैं कि वह चुम को पसंद करते हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग भी करणवीर मेहरा के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दोनों कंटेस्टेंट एक बेड पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, वो भी बत्तियां बुझने के बाद. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

रजाई में एक दूसरे के करीब आए कंटेस्टेंट

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चुम और करण अपनी अपनी रजाई में सो रहे होते हैं और फिर जैसे ही दोनों उठते हैं तो अपनी-अपनी रजाई का एक-एक कोना उठाते हैं. इसके बाद दोनों थोड़ा करीब आ जाते हैं और एक दूसरे को हग करते हैं. हालांकि इस दौरान दोनों रजाई के भीतर होते हैं तो उनका चेहरा दिखाई नहीं देता है. हालांकि फैंस ने इस वीडियो को देख ये अनुमान लगा लिया है कि दोनों के बीच कुछ तो जरूर चल रहा है, लेकिन वह नेशनल टीवी पर कुछ भी कन्फेस नहीं करना चाहते हैं. फिलहाल दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. 

पहले भी दोनों इंटिमेट होते आए नजर

बता दें कि इससे पहले भी दोनों का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था.बिग बाॅस 18  Live के दौरान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब वायरल हुआ था, जिसमें दो कंटेस्टेंट एक अंधेरे में बेड पर रोमांस करते हुए नजर आए थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने हंगामा मचा दिया था. लोगों का कहना था कि बीबी हाउस को OYO बना दिया है. एक ने इस वीडियो पर लिखा था- 'इतनी गंदी हरकत चुम और करण ही कर सकते हैं.'

 

ये भी पढ़ें- रियलिटी शो में करिश्मा कपूर के छलके आंसू, इस एक्टर को याद कर फफक-फफक कर रो पड़ी एक्ट्रेस

latest-news Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Chum Darang मनोरंजन की खबरें bigg-boss Bigg Boss 18 Video Viral Salman Khan बिग बॉस 18 Karanveer Mehra Bigg Boss 18 House Bigg Boss 18 Confirmed Contestants list Bigg Boss 18 Confirmed Contestants Viral Video एंटरटेनमेंट न्यूज़ Entertainment News in Hindi
      
Advertisment