'गुम है किसी के प्यार में' नए शख्स की एंट्री से रजत-सवी की लाइफ में आएगा तूफान, मेकर्स ने खेला बड़ा दांव

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. शो में लगातार आ रहे महाट्विस्ट दर्शकों के प्रति शो की दिलचस्पी को और बढ़ा रहे हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में भी काफी कुछ दिलचस्प होने वाला है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. शो में लगातार आ रहे महाट्विस्ट दर्शकों के प्रति शो की दिलचस्पी को और बढ़ा रहे हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में भी काफी कुछ दिलचस्प होने वाला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
ghum hai kisi ke pyar22

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. यूं तो अभी शो में कियान और आशका का ट्रैक चल रहा है. लेकिन मेकर्स शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए ट्विस्ट में तड़का लगाने के लिए बड़ा दांव खेलने वाले हैं. शो में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है, जो रजत और सवि की प्रेम कहानी में ट्विस्ट लेकर आएगा. 

शो में होगी नई एंट्री

Advertisment

जी हां, टॉप 5 में राज कर रहे इस शो में नया मोड़ देखने को मिलने वाला है. 'गुम है किसी के प्यार में' के निर्माताओं ने इस शो को और मजेदार बनाने के लिए लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को इस सीरीज में एक लीड रोल निभाने के लिए चुना है.शीजान खान 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में शीजान खान की झलक देखने को मिली है. शीजान को उनके प्रभावशाली परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के कारण इस भूमिका के लिए चुना गया है. मेकर्स को लगता है कि हैंडसम हंक शीजान इस किरदार के लिए एकदम सही है, बस इसलिए उन्हें ये किरदार ऑफर किया है.

शीजान की एंट्री से आएगा शो में ट्विस्ट

सूत्रों का कहना है, ”मेकर्स एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे, जो शो में एक नया दृष्टिकोण ला सके और कहानी पर जबरदस्त छाप छोड़े. ऐसे में शीजान इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं और उन्हें अपने किरदार को जीवंत करते हुए देखने के लिए सभी उत्साहित हैं.” शीजान की एंट्री शो में उत्साह और ड्रामा का एक नया लेवल जोड़ेगी. वहीं शीजान की एंट्री के बाद शो एक दिलचस्प मोड़ लेता हुआ भी दिखाई देगा. 

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने अपने बेटों को छोड़ इस एक्टर से की खुद की तुलना, नाम जानकर लगेगा झटका

Entertainment News in Hindi latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TRP
Advertisment