विद्या बालन के देवर के घर में घुसी दुबई की रहने वाली महिला, क्या था इरादा?

Aditya roy kapur: सैफ अली खान, सलमान खान के बाद अब एक्टर आदित्य रॉय कपूर के घर में एक महिला के जबरन घुसने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. घर में घुसी महिला ने कहा कि वो मिलने का समय लेकर आई है, लेकिन जब एक्टर ने उसे देखा तो उन्होंने कहा कि वो उसे नहीं जानते.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Aditya roy kapur: सैफ अली खान, सलमान खान के बाद अब एक्टर आदित्य रॉय कपूर के घर में एक महिला के जबरन घुसने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. घर में घुसी महिला ने कहा कि वो मिलने का समय लेकर आई है, लेकिन जब एक्टर ने उसे देखा तो उन्होंने कहा कि वो उसे नहीं जानते.

Aditya roy kapur : बाॅलीवुड सेलेब्स के घर में अंजान लोगों के घुसने की खबरें आए दिन सामने आती रहती है. कुछ समय पहले एक्टर सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस गया था, जिसने उनपर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनकी सर्जरी हुई थी. वहीं कुछ दिन पहले दो अंजान लोगों ने सलमान खान के बिल्डिंग में भी घुसने की कोशिश की थी. अभी सलमान खान के घर में घुसने का मामला शांत हुआ भी नहीं था कि अब आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन एक महिला घुस गई.

एक्टर के घर में जबरन घुसी महिला

Advertisment

जी हां, ये मामला 26 मई का है, मुंबई पुलिस ने आदित्य रॉय कपूर से मिलने के बहाने बांद्रा स्थित उनके घर में कथित तौर पर घुसने के आरोप में दुबई की एक महिला को हिरासत में लिया है. इस महिला पर एक्टर के घर में जबरन घुसने का आरोप है. पुलिस के अनुसार, महिला सोमवार शाम करीब 6 बजे आदित्य के बांद्रा वेस्ट स्थित घर पर पहुंची थी और उस वक्त एक्टर शूटिंग के लिए बाहर गए हुए थे. इस महिला का नाम गजाला करिया सिद्दीकी  है, जिसकी उम्र 39 वर्षीय बताई जा रही है. ऐसे में जब आदित्य शूटिंग से घर लौटें तब वह अपने घर में उस महिला को देखकर चौंक गए. एक्टर ने महिला को पहचानने से इंकार कर दिया. इसके बाद जब उस महिला को घर से बाहर जाने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया. वीडियो में जानिए पूरा मामला...

ये भी पढ़ें- हसीना के बदन पर एल्विश यादव ने दिए कई निशान, कैमरे के सामने दिखाकर बोली- 'हमने ताबड़तोड़ बहुत कुछ किया'

mumbai-state aditya roy kapoor Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
Advertisment