/newsnation/media/media_files/2025/05/28/bYCxrAt1ouHcm5NzqYLF.jpg)
एल्विश ने हसीना को दिए कई निशान
Taniya Chattejee viral video: 'गंदी बात', 'उठा पटक' और 'हाउस ऑफ लाइज' जैसे शोज में नजर आ चुकी तानिया चटर्जी (Taniya Chatterjee) अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस का एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसमें कभी वह ब्रालेस नजर आती हैं, तो कभी पब्लिक पेलेस पर कपड़े उतारती दिखती हैं. इसी बीच अब तानिया चटर्जी एक बार फिर अपने एक हालिया वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें उन्होंने एल्विश यादव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
एल्विश ने हसीना को दिए कई निशान
दरअसल, हाल ही में तानिया चटर्जी को पैप्स ने अपने कैमरे में कैद किया. इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिया. लेकिन जैसे ही वह पोज दे रही थीं, सबकी नजरें उनके हाथ पर लगी चोट पर टिक गई. ऐसे में एक पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि उनके हाथ में कैसे चोट लग गई. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये निशान किसी और ने नहीं बल्कि एल्विश यादव ने दिए हैं. इसके बाद एक्ट्रेस पैप्स को पहले अपने दाहिने हाथ का निशान दिखाती हैं, फिर वो बाएं हाथ में पड़े निशान दिखाती हैं और कहती हैं कि ये सारे निशान एल्विश के ही निशान हैं. उन्होंने आगे कहा कि-'हमने ताबड़तोड़ बहुत कुछ किया, बहुत सारी पोजिशन्स करनी पड़ी वहां पर.' अब तानिया चटर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तानिया के बारे में
बता दें कि, तानिया एक एक्ट्रेस हैं और साथ ही एक बेहद बोल्ड मॉडल भी हैं. तानिया का एक्टिंग करियर साल 2020 में शुरू हुआ था. उन्होंने कई बोल्ड शोज मनें काम किया है. वहीं इसके अलावा तानिया सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टा पर उनके 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें- तवायफ परिवार से तालुक्क रखती है ये एक्ट्रेस, कोठे की मालकिन थी नानी, मां की वजह से ऐसे रखा बॉलीवुड में कदम