धर्मेंद्र की हुई ऐसी हालत, बढ़ती उम्र का हुआ ऐसा असर कि चलते-चलते डगमगाए कदम, देखें वायरल वीडियो

Dharmendra Viral Video: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हालत देख फैंस परेशान हो रहे हैं. इस वीडियो में धर्मेंद्र सही से चल भी नहीं पा रहे हैं.

Dharmendra Viral Video: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हालत देख फैंस परेशान हो रहे हैं. इस वीडियो में धर्मेंद्र सही से चल भी नहीं पा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-20-Mar-2025-03-35-PM-5587

चलते-चलते डगमगाए धर्मेंद्र के कदम

Dharmendra Viral Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. बीते साल वह दो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया. खासतौर से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं. आए दिन अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इस वक्त धर्मेंद्र के चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जिसमें उनपर बढ़ती उम्र का असर साफतौर पर दिख रहा है. वो सही से चल भी नहीं पा रहे हैं.

Advertisment

चलते-चलते डगमगाए धर्मेंद्र के कदम

धर्मेंद्र का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि वह एक शख्स का सहारा लेकर चलते नजर आ रहे हैं. हालांकि जैसे ही वो पैप्स को देखते हैं, तो झट से उस शख्स का हाथ छोड़ देते हैं . लेकिन जैसे ही धर्मेंद्र ऐसा करते हैं अचानक उनके कदम डगमगाते लगते हैं. हालांकि फिर वह खुद को किसी तरह से संभाल लेते हैं. अब धर्मेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां कुछ फैंस उनकी इस हालत को देख अपनी चिंता जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके हीमैन आज भी अपने सहारे के साथ आगे बढ़ना चाहता है. हालांकि उम्र का तकाजा है कि धर्मेंद्र अब अपने कदम धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं. 

धर्मेंद्र अकेले फार्महाउस में गुजार रहे जिंदगी

बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई की चकाचौंध और दौड़ती भागती जिंदगी से दूर अपनी जिंदगी फार्महाउस के सुकून में बिता रहे हैं. य़ूं तो धर्मेंद के दो भरे-पूरे परिवार हैं. दो-दो पत्नी, 6 बच्चे, नाती-पोती सभी मुंबई में जुहू स्थित रहते हैं. लेकिन धर्मेंद सबसे दूर अकेले ही फार्महाउस पर अपनी जिंदगी काट रहे हैं. वो अक्सर फार्महाउस से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें वह कभी कभी खेती करते हुए तो कभी गाय और पशुओं की सेवा करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- कम नहीं हो रहा विक्की कौशल की 'छावा' का क्रेज, इन 5 कारणों की वजह से बनी ब्लॉकबस्टर


.

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dharmendra and Hema Malini Dharmendra age
      
Advertisment