89 साल के धर्मेंद्र पर चढ़ा फिटनेस का खुमार, जोश-जोश में जांघों पर हाथ मारते हुए दिखाई अपनी फिटनेस

Dharmendra viral video: धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 89 साल के एक्टर कुछ ऐसा करते दिखे हैं, जिसे देख फैंस हैरान हो रहे हैं. इस उम्र में एक्टर का ये अंदाज देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Apr-2025-10-24-AM-8727

89 के धर्मेंद्र ने शुरू की एक्सरसाइज

Dharmendra viral video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. बीते साल वह दो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया. खासतौर से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. लेकिन इस वक्त धर्मेंद्र अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में धर्मेंद्र कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं कि उसे देख आपकी आंखें खुली की रह जाएंगी. 

Advertisment

89 के धर्मेंद्र ने शुरू की एक्सरसाइज

दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस उम्र में भी घरम-गरम किस तरह से जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वर्कआउट करते हुए एक्टर लोगों को भी जिम करने के लिए प्रोत्साहित करते भी दिखे.

 वीडियो में वह कहते हैं कि दोस्तों मैंने एक्सरसाइज शुरू कर दी है, फिजियोथेरेपी शुरू कर दी है और मैं स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं. इसके आगे एक्टर अपनी जांघों पर हाथ मारते हुए कहते हैं कि 'देखो मैं आज भी कितना फिट हूं और मेहनत करने को तैयार हूं.' इस वीडियो में धर्मेंद्र का वर्कआउट के लिए जोश देखते ही बन रहा है.

बाॅबी-ईशा ने यूं किया रिएक्ट

वहीं अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- 'दोस्तों, आपका मनोरंजन करने और आपको प्रेरित करने के लिए पैदा हुए हैं...आप सभी को प्यार, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें.' अब पाजी के इस पोस्ट पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. गर कोई इस उम्र में भी उनकी एक्टिवनेस को देखकर उनकी तारीफ कर रहा है. वहीं धर्मेन्द्र की इस पोस्ट पर छोटे बेटे बॉबी देओल ( Bobby Deol) और बेटी ईशा देओल( Isha Deol) ने भी दिल बनाते हुए पापा की इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें- देखते ही देखते कितनी बदल गईं TV की 'शांति', 2 बच्चों की मां 53 की उम्र में दिखती हैं गजब की फिट

Dharmendra Dharmendra age Viral Video latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi dharmendra deol health update dharmendra deol viral video
      
Advertisment