77 साल की राखी इस हाल में फार्महाउस में गुजार रहीं जिंदगी, बदला लुक देख पहचान पाना है मुश्किल

Rakhi Gulzar: सदाबहार एक्ट्रेस राखी गुलजार लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं. वह मुंबई से दूर पनवेल वाले फार्महाउस में अकेले अपना जीवन बीता रही हैं. इसी बीच खबर आ रही हैं कि एक्ट्रेस 22 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं.

Rakhi Gulzar: सदाबहार एक्ट्रेस राखी गुलजार लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं. वह मुंबई से दूर पनवेल वाले फार्महाउस में अकेले अपना जीवन बीता रही हैं. इसी बीच खबर आ रही हैं कि एक्ट्रेस 22 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-09T165143.592

राखी गुलजार अकेले फार्महाउस में बि‍ि‍ता रहीं जिंदगी (Photo: Social Media)

Rakhi Gulzar: 'करन-अर्जुन' फिल्म में मां का किरदार निभाने वाली सदाबहार एक्ट्रेस राखी गुजार तो आप सबको जरूर याद होंगी. इस फिल्म में उनका "मेरे बेटे आएंगे, मेरे करन-अर्जुन आएंगे, जमीन की छाती फाड़कर आएंगे, आसमान का सीना चीर कर आएंगे!' डायलॉग काफी हिट हुआ था. लोगों ने इसपर खूब तालियां बजाई थीं. इसके अलावा उनका 'बाजीगर' फिल्म में बोला डायलॉग भी काफी हिट हुआ था. जब उन्होंने मदन चोपड़ा से कहा था कि "मां बेटे का भविष्य चुनती है, दुआएं चुनती है...उसके जिस्म के टुकडे़ नहीं!" उनके इस डायलॉग को सुनकर दर्शकों की आंखों से आंसू छलक आए थे. इसी तरह के राखी के कई मशहूर डायलॉग है, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है. 

काफी बदल गईं राखी गुलजार

Advertisment

हालांकि गुजरे वक्त की अभिनेत्री राखी गुलजार (Rakhi Gulzar) लंबे समय से चकाचौंध की दुनिया से दूर हैं. इन दिनों वह मुंबई से दूर अपने फार्महाउस में सुकून का जीवन बिता रही है. एक से एक यादगर किरदार देने वाली अभिनेत्री (Actress) राखी का लुक भी पहले के मुकाबले अब काफी बदल गया है. पहली नजर में उन्हें देखकर तो आप पहचान भी नहीं पाएंगे.

New Project - 2025-03-09T165038.743

अकेले फार्महाउस में बि‍ता रहीं जिंदगी

बता दें कि राखी गुलजार 77 साल की उम्र में अकेले अपने पनवेल वाले फार्महाउस में अपना जीवन बि‍ता रही हैं. राखी को खेती करना बहुत पसंद है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके फार्महाउस (Farmhouse) पर कई पालतू जानवर भी हैं जिनकी वो देखभाल करती हैं. उनके फार्महाउस पर कई तरह की सब्जियां भी उगाई जाती हैं. राखी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं, जिसमें उन्हें खेती-बाड़ी करते हुए और गाय की सेवा करते हुए देखा गया है. इसके अलावा पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में कई कुत्ते, सांप और पक्षी हैं, जिनकी देखभाल वे खुद करती हैं.

New Project - 2025-03-09T165149.805

22 साल बाद पर्दे पर करेंगी कमबैक

इसी बीच अब राखी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खबर है कि राखी 22 साल बाद पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी की अपकमिंग बंगाली फिल्म 'आमार बॉस' के साथ एक्टिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. निर्माताओं ने नाटक 'बावशोंतो देकेचे आमके' के पहले गाने का टीजर जारी कर दिया है. इस गाने में राखी के साथ श्रुति दास और सौरसेनी मैत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं.  फैंस लंबे समय बाद राखी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Ind-NZ Final 2025: इस सिंगर ने शो को बीच में रोक कर पहनी Virat Kohli की जर्सी, इस अंदाज में भारत को किया सपोर्ट

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें rakhi gulzar husband rakhi gulzar rakhi gulzar comeback latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment